बेगूसराय की छोटी लड़की ने गाया ऐसा गाना, बन गई सोशल मीडिया सेंसेशन

डीएनबी भारत डेस्क 

कहते हैं ‘प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती’। सोशल मीडिया के इस जमाने में प्रतिभा की पहचान में देरी भी नहीं होता तभी तो एक छोटे से गांव की एक बच्ची सोशल मीडिया सेंशेसन बन गई है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर देखा और सराहा जा रहा है। वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज मिल चुका है।

यह छोटी सी बच्ची है बेगूसराय के तेयाय थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनंदनपुर गांव की कल्याणी मिश्रा। बिजली मिस्त्री पिता कृष्ण कुमार मिश्रा की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी कल्याणी का ‘पांव की जूती’ गीत इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब सिर्फ इंस्टाग्राम ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं और छात्रा की गायिकी की सराहना कर रहे हैं।

Midlle News Content

https://www.instagram.com/reel/C8GXe2VS7mZ/?igsh=MWx5M2J0Y3l0bG5kZA==

कोई छात्रा की गायिकी के लिए गले में सरस्वती का विराजमान होना बता रहे हैं तो कोई भविष्य का स्टार। गांव की परिवेश मे साधारण सी बच्ची एकदम सादगी से अपने घर मे ही एक वीडियो बना कर इन्सटाग्राम पर शेयर की जिसका बोल है” पाव की जूती” जो खुब पसंद किया जा रहा है लोग वीडियो को एक्स पर भी शेयर कर रहे हैं।

बताते चलें कि रघुनन्दनपुर पुर गांव निवासी स्व पंडित धुजाधारी मिश्र की पौत्री और कृष्ण कुमार मिश्र कारी बाबा की पुत्री है जो दशम वर्ग की छात्र है। पिता बिजली मिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कल्याणी मिश्रा की गीत को युजर सुनकर तारीफ कर रहे है और आने वाले दिनो मे बड़े कलाकार मान रहे है और गाए हुए गाने पांव की जूती को खुब सराह रहे है।

- Sponsored -

- Sponsored -