शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने घेरा उत्पाद थाना

0

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा में गुरुवार को दर्जनों की संख्या में चकदिलावर के ग्रामीणों ने उत्पादक थाने का घेराव कर उत्पाद थाना के विरुद्ध जमकर मुर्दाबाद के नारेबाजी की। ग्रामीणों का उत्पाद विभाग के ऊपर आरोप है कि 1 दिन पूर्व उत्पाद विभाग के द्वारा चकदिलावर गांव में शराब की शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई थी। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने प्रभु केवट, मनोज केवट, जितेंद्र उर्फ छोटू धनंजय टमटम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।

Midlle News Content

उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 2 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया है। उत्पाद विभाग के अनुसार सभी गिरफ्तार शराब माफिया हैं और इनके ऊपर कई शराब से जुड़े मामले भी दर्ज हैं। वहीं ग्रामीणों के अनुसार गिरफ्तार किए गए सभी शराब माफिया बेकसूर हैं और बेवजह उत्पाद थाना की पुलिस की टीम इन लोगों को गिरफ्तार कर थाने लाई है। इन सभी गिरफ्तार लोगों के ऊपर शराब अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज हैं।

वहीं ग्रामीणों के अनुसार सभी गिरफ्तार बेकसूर हैं और बिना बजह बिना कोई चीज के बरामदगी के पांच लोगों को उत्पाद विभाग गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों ने सभी की रिहाई की मांग को लेकर उत्पाद थाने का घेराव कर हंगामा किया।

नालंदा से ऋषिकेश 

- Sponsored -

- Sponsored -