विजयादशमी के मौके पर हम सबों को है अपने अंदर छिपे अवगुणों को अंत करने की जरूरत – गरीब दास

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय/भगवानपुर-बिहार के पूर्व मंत्री,पूर्व सांसद सह दिवंगत विधायक स्व रामदेव राय के द्वारा शिवशक्ति ज्योति नगर सहिलोरी में स्थापित विशाल दुर्गा पूजा समिति द्वारा विजयादशमी के अवसर पर दशकों से होते आ रहे रावन दहन कार्यक्रम को देखने इस बार भी आसपास के पचास गांव के लोग पहुंचे हुए थे क्या बच्चे क्या महिलाएं क्या बुजुर्ग सभी वर्गों के चेहरे पर रावण दहन देखने की ज़बरदस्त उत्साह और खुशी दिख रहा था।

 विजयादशमी के मौके पर हम सबों को है अपने अंदर छिपे अवगुणों को अंत करने की जरूरत - गरीब दास 2उक्त रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास व विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा राकेश कुमार, तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद, डीएसपी अभय कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया।

 विजयादशमी के मौके पर हम सबों को है अपने अंदर छिपे अवगुणों को अंत करने की जरूरत - गरीब दास 3इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास ने कहा कि दशहरा के पावन अवसर पर “रावण दहन” का कार्यक्रम  बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह पर्व आत्म-सुधार और परिवर्तन का संदेश देता है।हम लोगों को इस पावन मौके पर संकल्प लेना चाहिए कि अपने अंदर के बुराईयों को मारने और सच्चाई,न्याय, और धर्म एवं आपसी सौहार्द एवं मोहब्बत के मार्ग पर चलना चाहिए।

 विजयादशमी के मौके पर हम सबों को है अपने अंदर छिपे अवगुणों को अंत करने की जरूरत - गरीब दास 4हम सभी इस महापर्व की भावना को अपने जीवन में उतारें और एक नई दिशा की ओर बढ़ने की जरूरत है तभी जाकर अपना समाज,राज्य एवं देश प्रगति के सुमार्ग पर आगे बढ़ सकता है।वही तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि रावण दहन का मुख्य मकसद यही होता है कि हम अपने अंदर के अहंकार असत्य, अधर्म और अवगुण रूपी रावण का अंत करें और यही विजयदशमी का संदेश भी है, रावण दहन हमें यह सिखाता है कि असत्य पर सदा सत्य की जीत होती है बुराई पर सदा अच्छाई की जीत होती है।

 विजयादशमी के मौके पर हम सबों को है अपने अंदर छिपे अवगुणों को अंत करने की जरूरत - गरीब दास 5इस अवसर पर डीएसपी रविन्द्र मोहन प्रसाद, डीएसपी अभय कुमार, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, थाना अध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व जिला पार्षद राम स्वार्थ साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, रामाशीष सहनी, पूर्व मुखिया रामचंद्र तांती, मंडल अध्यक्ष मो युनीश, युवा कांग्रेस नेता पुरषोत्तम यादव,जय प्रकाश यादव,संजय राय, पूर्व प्रमुख लाल बाबू पासवान, राजीव पोद्दार,सिंटू कुशवाहा सहित पूजा समिति के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम में शामिल हुए सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत कृष्ण प्रकाश भगवान दास के द्वारा किया गया।

बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article