विद्यालय में पोशाक की राशि नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर किया हंगामा

 

मामला श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल की है.

डीएनबी भारत डेस्क

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल में बुधवार को छात्र- छात्राओं ने पोशाक की राशि नहीं मिलने से नाराज होकर जमकर हंगामा किया.आक्रोशित छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाएं भी ड्रेस में विद्यालय नहीं आते हैं और छात्र-छात्राओं को ड्रेस में विद्यालय आने का फरमान जारी करते रहते हैं.

Midlle News Content

उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा सभी छात्राओं को ड्रेस मद की राशि खाता में नहीं भेजी गयी, उनके परिवार अत्यंत ही गरीब हैं, जिसके कारण वे लोग ड्रेस नहीं सिल्वा सकें. इसी बात को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों ने बगैर ड्रेस वाले सभी छात्राओं को विद्यालय परिसर से निकाल दिये जाने का आरोप लगाया और बताया कि तुमलोग घर से अपना-अपना ड्रेस पहनकर आओ, नहीं तो विद्यालय से नाम काट दिया जायेगा.

इसी बात को लेकर सभी छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष विद्यालय प्रधान के विरोध में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने बताया कि घटना की सूचना बीडीओ, बीईओ व डीईओ को भी दूरभाष के जरिए दे दिया गया है.

इस संदर्भ में श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय मेघौल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मधूसूदन पासवान ने बताया कि अष्टम वर्ग तक के ही छात्र छात्राओं को पोशाक की राशि दी जाती है, नवम्, दशम या इंटरमीडिएट में पोशाक राशि की कोई प्रावधान ही नहीं है. छात्र – छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया है, जिसके चलते कुछ बच्चों ने यह नौटंकी किया है।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -