विद्युत विभाग ने की छापेमारी,चार लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मामला कराया दर्ज

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर विद्युत सब स्टेशन द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में4 लोगों को अवैध रूप से बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार शर्मा के द्वारा थाने में में दिए गए आवेदन के आलोक में रोस्तमा वार्ड 13 के निवासी बबली देवी के घर जांच की गई तो। उपभोक्ता द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी। उनपर 4 हजार 654 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

Midlle News Content

इसी गांव के राजीव कुमार द्वारा मीटर से पहले सर्विस तार कट करके विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। उनपर 8 हजार 225 रुपए जुर्माना लगाया गया है। वीरपुर वार्ड 5 के निवासी मो फईम भी मीटर बाईपास कर बिजली की चोरी करते पाए गए। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करते हुए 3 हजार 173 रुपए का अर्थदंड लगाया गया है।

वीरपुर सुरहा चौक निवासी राजाराम साह के द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन लिए ही बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इसलिए उस पर 8 हजार 109 रुपए का जुर्माना किया गया है। छापेमारी दल में सारणी पुरुष महेश्वर यादव, मानव बल रंजीत पंडित,विवेक कुमार,मनोज कुमार दास आदि शामिल थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -