विद्युत विभाग ने छापेमारी कर चिमनी संचालक के विरुद्ध विद्युत ऊर्जा चोरी का मामला कराया दर्ज

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में विद्युत ऊर्जा चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के निर्देश पर गठित टीम के सदस्यों द्वारा शुक्रवार को बाड़ा गांव स्थित एक ईंट चिमनी परिसर में छापामारी अभियान चलाया गया। विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ समस्तीपुर  चंद्रशेखर कुमार,विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ सहरसा आशुतोष कुमार ,विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ किशनगंज सुजीत कुमार,सहायक विद्युत अभियंता मंझौल ,खोदावंदपुर बिद्युत प्रशाखा कार्यालय के मानव बल राजकुमार एवं मानव

Midlle News Content

बल संतोष कुमार की टीम के द्वारा चलाए गए छापामारी अभियान के दौरान ईंट चिमनी परिसर में बिद्युत ऊर्जा चोरी किए जाने की बात सामने आई। बिद्युत ऊर्जा चोरी के इस मामले विभाग के सहायक अभियंता मंझौल के लिखित आवेदन के आधार पर चिमनी संचालक बाड़ा गांव निवासी रणवीर रंजन के विरुद्ध  खोदावंदपुर थाना में कांड संख्या 82/ 24 दर्ज किया गया है ।

दर्ज मामले में बताया गया है कि ईंट चिमनी परिसर में पहले से लगे थ्री फेज मीटर के अलावे चिमनी संचालक द्वारा अलग से एक चेंजर लगाया गया था। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड पटना को 3 लाख 78 हजार 316 रुपये का नुकसान हुआ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -