बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

 

 

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार वार्ड नंबर 7 की है।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बेगूसराय में करंट के चपेट में आने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार वार्ड नंबर 7 की है। मृत मासूम बच्ची की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार वार्ड नंबर 7 के रहने वाले पिंटू तांती का 4 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान बिजली के पोल के अर्थिंग में बच्ची सट गई।

जिस बच्ची की घटनास्थल पर ही करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान उन्होंने बताया है कि लोग कुछ समझ पाते तब तक करंट के चपेट में आने से बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही मौत की खबर लगते ही परिजन एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वही इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी l

मौके पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई। वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुधीन राम ने बताया है कि खम्हार वार्ड नंबर 7 में करंट के चपेट करने से एक बच्ची की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -