खगड़िया: फरकिया के विभिन्न घाटों पर पूल सड़क निर्माण करने आदि के सवाल को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन की सफलता हेतु श्रृंखलाबद्ध बैठक एवं जागरूकता आंदोलन आयोजित

DNB BHARAT DESK

 

27 जून को मोहरा घाट के निकट काली घाट पर जल सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया अलौली। देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले बनरझुला घाट, बोहरवा घाट, मंझवारी घाट या काली स्थान घाट या लंगड़ा घाट या मोहरा घाट पर पूल सड़क निर्माण को लेकर हथबन, बोहरबा, चेराखेरा, मंझवारी, हरदिया, मोहराघाट सहित दर्जनों गांव में पूल सह सड़क निर्माण करने, जल स्त्रोत नदी तालाब कुआं के अस्तित्व बचाने के सवाल को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत आहूत जल सत्याग्रह आंदोलन की सफलता हेतु जागरूकता आंदोलन चलाया गया,

खगड़िया: फरकिया के विभिन्न घाटों पर पूल सड़क निर्माण करने आदि के सवाल को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन की सफलता हेतु श्रृंखलाबद्ध बैठक एवं जागरूकता आंदोलन आयोजित 2 जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि नदी, घाटी, जल, जमीन, जीवन, मानव अस्तित्व को बचाने के गंभीर सवाल को लेकर बनरझूला घाट पर जल सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा, वही 27 जून को मोहरा घाट के निकट काली घाट पर जल सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article