कंपकंपाती ठंड ने बढ़ायी लोगों की मुश्किलें, प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं, लोगों में नाराजगी

नगर परिषद बरौनी में बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासी एवं व्यवसायियों में नाराजगी

बरौनी में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्वयं सहायत से लोग अलाव की व्यवस्थ कर सहेज रहे हैं जिंदगी।

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले कई दिनों से मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण ठंड में काफी इजाफ़ हुआ है और कनकनी भरी कंपकंपाती ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार ने सभी जिला को अलर्ट जारी करते हुए ऐहतियात के तौर पर पंचायत, नगर परिषद एवं नगर निगम स्तर पर प्रमुख चौक, चौराहों, बाजार, रैन बसेरा, बस, रिक्सा एवं टैम्पो स्टैंड में अलाव की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया है।
Midlle News Content
लेकिन बरौनी नगर परिषद क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से नगरवासियों एवं व्यवसायी के साथ राहगीरों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। वहीं प्रशासनिक कुव्यवस्था से नाराज व्यवसायी ने स्वयं सहायता से अजीत पत्रकार पथ बरौनी चौक में अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचाव की व्यवस्था की. वहीं वाटिका चौक के पास स्थानीय दुकानदारों को स्वयं सहायता से लकड़ी एवं कागज इकट्ठा कर बढ़ती कनकनी भरी ठंड से बचाव को अलाव जलाते देखा गया।
कई लोगों को चाय दुकान के चुल्हा के बगल में खड़ा होकर शरीर गर्म करते देखे गये। इतनी ठंड के बावजूद किसी चौक चौराहा पर अलाव के लिए जलावन की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोग परेशान हें। बताते चलें कि बढ़ते ठंड को देखते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के द्वारा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निस्सहाय पुरूष महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया गया है।
लेकिन बरौनी नगर परिषद में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से नगर प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। इस संबंध में बरौनी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकार अजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था अंचल के द्वारा किया जाना है। बताते चलें कि बढ़ती ठंड की चपेट में आने से वाटिका चौक पर एक युवक बेहोश होकर गिर परा लेकिन स्थानीय लोगों व पीड़ित युवक के परिजन की तत्परता से उसकी जान बच सकी। जब स्थानीय लोगों किसी तरह आग जलाकर उसके शरीर को गर्म किया।

- Sponsored -

- Sponsored -