नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना के बाद तेघड़ा में बढ़ गई प्रत्याशियों की गहमा गहमी, हाई कोर्ट के आदेश के बाद निराश हो गए थे प्रत्याशी

नगर निकाय चुनाव विशेष

0

डीएनबी भारत डेस्क 

आरक्षण को लेकर न्यायालय द्वारा पारित आदेश के बाद विगत 10 अक्टूबर को होने वाले तेघड़ा नगर परिषद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद प्रचार का शोर अचानक थम गया था। इस फैसले के बाद चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों में मायूसी छा गई थी। इस बीच चुनाव को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।

Midlle News Content

पुनः चुनाव आयोग द्वारा 18 दिसम्बर को नगर निकाय चुनाव कराये जाने के बाद प्रत्याशियों में खुशी की लहर दौड़ गई। चुनाव आयोग के द्वारा इस घोषणा के बाद एक बार फिर से मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित वार्ड पार्षद पद के दो दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों द्वारा पूर्व के नामांकन एवं पूर्व में आबंटित चुनाव चिन्ह के आधार पर चुनाव कराने के निर्णय से प्रत्याशी खुश हैं।

तेघड़ा में मुख्य पार्षद पद के लिये मंजूषा देवी, नीलम देवी, शालिनी देवी, सोनाली भारती, सुशीला देवी, रेहाना खातून एवं अझली देवी सहित कुल 7 प्रत्याशी जबकि उप मुख्य पार्षद पद पर नसीमा खातून, प्रियम देवी, जीनत प्रवीण, रागिनी देवी, सोनी देवी एवं पूनम देवी सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी तरह नगर परिषद के कुल 28 वार्डों के लिये एक सौ से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। मतदान 18 दिसम्बर को और मतगणना 20 दिसम्बर को होगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्रसाशनिक स्तर पर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

तेघड़ा से शशिभूषण भारद्वाज 

- Sponsored -

- Sponsored -