गंगा नदी में लोगों से भड़ी नांव पलटी, तीन लोगों के मौत की सूचना

उत्तरप्रदेश के बलिया की घटना, राहत कार्य में जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम प्रयासरत।

उत्तरप्रदेश के बलिया की घटना, राहत कार्य में जिला प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम प्रयासरत।

डीएनबी भारत डेस्क 

Midlle News Content

यूपी बलिया के गंगा नदी में श्रद्धालुओं से भड़ी नांव के पलटने की सूचना मिल रही है। साथ ही इस घटना में तीन लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुंडन संस्कार में आये लोगों से भड़ी नांव गंगा नदी में अचानक पलट गई।  जासमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं घटना स्थल पर नदी में डुबे अन्य लोगों के बचाव के लिए एनडीआरएफ एवं कुशल गोताखोर की मदद से खोजबीन की जा रही है।

वहीं लोगों ने बताया कि लग्न के घर में इस अपसकून की घटना से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है। समाचार प्रेषण तक तीनों मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी एवं बचाव कार्य जारी था। जानकारों के मुताबिक नाव पर 25 से 30 लोग सवार थे।

- Sponsored -

- Sponsored -