जीजा पत्नी को छोड़कर साली के साथ हुआ था फरार, पत्नी ने बछवाड़ा थाना में की थी शिकायत, पुलिस दाविस के कारण जीजा साली ने किया आत्मसमर्पण
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के चमथा लक्ष्मणटोल गांव से प्रेम प्रसंग में फरार जीजा साली ने पुलिस के दबिश के कारण शुक्रवार को बछवाड़ा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण के उपरांत बछवाड़ा पुलिस ने 164 का फर्द बयान कराने को लेकर बेगुसराय न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि बीते माह चमथा एक पंचायत के चमथा लक्ष्मण टोल गांव से प्रेम प्रसंग में जीजा संग साली फरार हो गया था । मामले को लेकर चमथा लक्ष्मण टोल गांव निवासी शंकर दास की 19 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी ने अपने पति मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र के हेमंनपुर गांव निवासी गनौर दास के पुत्र कृष्ण कुमार पर दहेज प्रताड़ना एवं अपनी छोटी बहन का अपहरण कर लेकर भागने का मामला दर्ज कराया था। मामले की शिकायत किए जाने के उपरांत बछवाड़ा थाना पुलिस लड़की के सकुशल बरामदगी को लेकर आरोपी पर दविश बनाए हुए था । पुलिस दबिश के कारण जीजा और साली ने बछवाड़ा थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बछवाड़ा पुलिस ने आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 320/22 में प्राथमिकी दर्ज कर बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा पुलिस की लगातार दबिश के कारण जीजा एवं साली ने शुक्रवार को बछवाड़ा थाने में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण के उपरांत उक्त लड़की को पूछताछ के उपरांत 164 के फर्द बयान के लिए बेगुसराय न्यायालय भेजा गया है । न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार