बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र मे पुलिस द्वारा दो महिला सहित एक नाबालिक युवक के साथ मारपीट का मामले में मिलने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद कारी सोहैल
डीएनबी भारत डेस्क
तुम्हारे पास वर्दी थीं तुमने वर्दी पहनकर अत्याचार किया हम तुम्हें छोड़ने वाले नहीं हैं ।बिहार में आतंक राज है, हर जगह हत्या लूट अपहरण और बलात्कार आम बात हो गई है। अगर 72 घंटा के अंदर मामले की निष्पक्ष जॉच नही हुईं तो राष्ट्रीय जनता दल आंदोलन तेज करेगा। राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता ना गोली से ना बोली से न डंडे से डरता है। तुम जितना डंडा,गोली चलाओगे हमारा आंदोलन उतना ही तेजी से आगे बढ़ेगा।
प्रशिक्षु डीएसपी शाह थाना अध्यक्ष रौली कुमारी को यह बताना पड़ेगा की रौली कुमारी तुम दारोगा है या भाजपा जदयू की कार्यकर्ता। उक्त बातें आज राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद कारी सोहैल ने पुलिस के द्वारा एक नवालिक और दो महिला के साथ बर्बरता पूर्ण पिटाई से घायल लोगो से मिलने के बाद मिडिया से कहा है। बताते चले की बेगूसराय के चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र मे पुलिस द्वारा दो महिला सहित एक नाबालिक युवक के साथ मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है।
इस मामले मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार से मिलने राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और विधानपरिषद सदस्य कारी सुहेल शुक्रवार को बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती पीड़ित परिवार के लोगो से मिलने पहुंचे । पीड़ित परिवार के लोगो से मुलाकात कर पुरे घटना क्रम की जानकारी हासिल की। इस दौरान बडी संख्या मे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता मौजुद थे। जिससे सदर अस्पताल मे थोड़ी देर के लिय भीड़ भाड़ होने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा ।
मिडिया से बात करते हुए विधान पार्षद कारी सोहेल ने इस घटना की निंदा करते हुऐ बिहार के मुखमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , उपेंद्र कुशवाहा सहित पुलिस पर जमकर हमला बोला और 72 घंटे के अंदर निष्पक्ष जॉच नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी । बताते चले की चेरियाबरियापुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव मे कुछ दिन पूर्व राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रामसखा महतो उनके नवालिक पुत्र, पत्नी और भाभी पर पुलिस द्वारा थाना मे ले जाकर महिला और नवालिक के साथ गंभीर पिटाई का आरोप लगा था।
इस घटना मे घायल महिला को पुरुष ऑर महिला पुलिसकर्मी द्वारा लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई की गईं थीं जिसका जख्म युवक और महिलाओ के शरीर पर साफ दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है की पार्टी महासचिव राम सखा महतो द्वारा पड़ोस मे हुईं मारपीट की घटना में पंचायती की जा रही थी इसी बीच एक पक्ष के द्वारा इसकी सुचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस से रामसखा महतो की कुछ कहा सुनी हुईं जिसके बाद पुलिस राम सखा महतो को जबरन खींच कर ले जानें लगीं
तो ग्रामीणो ने इसका विरोध किया तो पुलिस बैरंग वापस हो गईं बाद मे प्रशिक्षु डीएसपीपी रौली कुमारी जो वर्तमान में चेरियां बरियारपुर थाना की थाना अध्यक्ष के रूप में प्रस्थापित है कई गाड़ी पुलिस फोर्स के साथ श्रीपुर गांव पहुंची और राम सखा महतो की खोजबीन करने लगीं। इसी बीच पुलिस ने रामसखा महतो के नवालिक पुत्र से रामसखा महतो के संबंध मे पुछा तो उसने पिता के नही होने की बात कहीं तो पुलिस पर आरोप है की पुलिस उसपर ही टूट पड़ी और मार पीट करने के साथ उसे थाना ले जानें लगीं जिसका विरोध मां और चाची द्वारा किया गया तो पुलिस मां और चाची को भी मारपीट कर जबरन थाना ले आई।
बाद मे तीनो की बेरहमी से पिटाई की गईं। बाद मे लोगो के जमा होने पर तीनो को पी आर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। जिसके बाद से ही तीनो का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है। पुलिस द्वारा मारपीट के इस मामले को कई चैनल और सोशल मीडिया पर दिखाए जाने के बाद बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने घटना की जॉच मंझौल डीएसपी से कराया और एक विज्ञप्ति जारी कर पुलिस द्वारा मारपीट की घटना से इंकार किया। इस घटना के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं मे आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसी सिलसिले मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर विधान पार्षद कारी सोहैल को मामले की जॉच के लिया भेजा गया। जांच के उपरांत विधान परिषद कारी सुहेल ने मीडिया के सामने बताया की यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिसमे इंसानियत को तार तार किया गया है। उन्होंने चेरियाबरियरपुर बरियारपुर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षण डीएसपी रौली कुमारी के संबंध में कहां की वह यहां क्या पढ़ कर आई है क्या प्रशिक्षण ले रही है यह उनकी समझ से बाहर है। खुले आम शराब बिक रहा है उसे नही पकड़ा जा रहा है जिससे पुलिस हप्ता वसूल रही है।
इतना ही नहीं खुले आम हत्या डकैती सहित उन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं पर उन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है। गुंडा,चोर , मवाली ,सट्टा खेलने वाला , बाहुबली, दंगाई सहित न जानें कौन कौन सा लोग थाने पर बैठा रहता है । अगर पुलिस को राम सखा से दिक्कत थी तो घरेलू महिलाओं को क्यों पकड़ कर इतना बूरी तरीके से मारा गया की उसका पुरा बदन काला पड़ गया है। ऐसा सिर्फ इसलिए की वो लोग पिछड़े का बेटा है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लव कुश की बात करते हैं है और कहते है की ये लब कुश की सरकार है कहा है और उपेंद्र कुशवाहा सिर्फ राज्यसभा बनने के लिय। है, इस मामले में कहा है सम्राट चौधरी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित प्रदेशों में दलित और पिछड़े के साथ भाजपा अन्याय और गुंडई कर रही है इन्हे समाज कभी माफ नहीं करेगा। बिहार में आतंक राज है, हर जगह हत्या लूट अपहरण और बलात्कार आम बात हो गई है। सोहैल ने मांग की की आरोपी थाना प्रभारी रौली कुमार सस्पेंड किया जाय।। रौली कुमारी को यह बताना पड़ेगा की रौली कुमारी दारोगा है या भाजपा जदयू की कार्यकर्ता। पुलिस की अधिकारी इसकी निष्पक्ष जांच करें वरना हम चेतावनी देते हैं कि राष्ट्रीय जनता दल इस पर बड़ा आंदोलन करेगा। लालू यादव का सिपाही ना किसी से झुक सकता है ना डर सकता है।
तुम्हारी लाठिया तुम्हारी गोलियां जितना चलेगी हमारा मुहब्बत का अल्फाज उतना ही तेजी से आगे बढ़ेगा और हमारा आंदोलन भी उतना ही तेजी से आगे बढ़ेगा। हम ना गोली से ना बोली न डंडे से डरने वाले है । तुम्हारे पास वर्दी थीं तुमने वर्दी पहनकर अत्याचार किया हम तुम्हें छोड़ने वाले नहीं हैं हम इस मामले को मानवाधिकार आयोग में भी ले जाएंगे। यस यादव के निर्देश पर मैं यहां आया हूं और यह सब देखकर मेरा रूप कहां पर गया है क्या या लोग कोई आतंकवादी थे या बड़े अपराधी जिसके साथ इस तरह मारा पिटा गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
वही दूसरी तरह मामले की जांच करने पहुंचे सदर अस्पताल पहुंचे सदर डीएसपी सुबोध ने बताया कि चेरियाबरियरपुर थाना में दो व्यक्ति के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना पुलिस और पब्लिक के बीच कुछ घटना घटी थी उसी में कुछ महिला को चोट लगीं है उनके जख्मों को देखने के लिय मैं यहां आया हूं जिसका बयान मैने लिया है।घटित हुई थी । इस मामले मे टीम का गठन किया गया है मामले की जांच चल रही है।
डीएनबी भारत डेस्क