बेगूसराय में ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध अवस्था में मौत, इलाके में फैली सनसनी, परिजनों में मचा कोहराम

घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के पास की है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। इस मौत के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के पास की है। मृतक की वाक की पहचान लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर अयोध्याबड़ी के रहने वाले कारेलाल राय का पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है।

Midlle News Content

परिजनों ने बताया है कि मृतक चंदन कुमार पिछले 1 साल से ट्रैक्टर चलाता है। और बीती रात घर से किसी ने बुला कर ले गया। आज सुबह जब ट्रैक्टर पर रामदीरी से उजाला बालू ट्रैक्टर पर लोडकर करके वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में किसी ने चंदन कुमार को निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है।

उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने बालू में ही सिर दबकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया है कि बालू की अवैध खनन के कारण चंदन कुमार की हत्या की गई है। फिलहाल इस घटना सूचना स्थानीय लोगों ने सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

फिलहाल अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। आपको बताते चले कि इससे पहले भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पान गांछि में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की अवैध खनन में ही पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गड्ढे में बालू डालकर छुपा दिया था।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -