दिल्ली से जयनगर जा रही ट्रेन में टीटीई के साथ मारपीट मामले में एक व्यक्ति गिरफतार

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

समस्तीपुर स्टेशन पर नई दिल्ली से जयनगर आने वाली स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के स्लीपर कोच में टिकट जांच के दौरान यात्रियों ने TTE विपिन कुमार के साथ की मारपीट। पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार।T T E बिपिन कुमार का बताना है कि जब स्लीपर कोच में वो टिकट जाँच कर रहे थे तो एक महिला से टिकट मांगा गया तो उसने टिकट नही दिखाया तो फाइन की बात कही गयी

उसी क्रम में महिला और उसके साथ यात्रा कर रहे एक युवक ने हाथापाई करना शुरू कर दिया।ट्रेन में सकॉट कर रहे गॉर्ड ने जब हो हल्ला होता देखा तो तुरंत एक युवक को गिरफ्तार कर आरपीएफ के हवाले कर दिया

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -