राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े व्यवसाई को मारी गोली
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में अपराधियों का मनोबल बहुत ही अधिक बढ़ चुका है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। ताजा मामला है राजधानी पटना का जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक कबाड़ी दुकानदार को गोली मार दी, वहीं एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। घटना राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र अंर्तगत छोटी पहाड़ी स्थित नालंदा कॉलोनी की है। घटना के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी मिल रही है कि फतुहा निवासी कबाड़ी व्यवसाई विपुल कुमार छोटी पहाड़ी स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान 5- 6 की संख्या में अपराधी दुकान पर आ धमके और उसे खींचकर गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के बड़े भाई राजन कुमार ने अपराधियों द्वारा 11 लाख लूटे जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है, लेकिन अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार 11 लाख लूट की खबर गलत है। जानलेवा हमले का कारण पैसे का विवाद है।