पैक्स चुनाव में साढ़े दस हजार मतदाता चुनेंगे 18 अध्यक्ष

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के नियमानुसार राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कराए जा रहे अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव को लेकर वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के लिए 29 नवम्बर को मतदान कराए जाने हेतु समय निर्धारित किया गया था। जिसके तहत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के 17 मतदान केंद्रों पर अध्यक्ष पद के 18 उम्मीदवारों के कुल 10,608 मतदाता भाग्य का फैसला करेंगे।इस बार नौला पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 5 उमीदवार हैं जिनका 3241 मतदाता 5 मतदान केंद्रों पर भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं डीह पर पंचायत में भी अध्यक्ष पद के लिए 5 उमीदवार हैं। जिन्हें 1391वें मतदाता 2 मतदान केंद्रों पर भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, जगदर पंचायत में दो दो उम्मीदवार अध्यक्ष पद पर खड़े हैं।

उक्त पंचायत में आमने-सामने का दिलचस्प मुकाबला ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है। भवानंदपुर में 2 मतदान केंद्रों पर 1310 मतदाता, वीरपुर पूर्वी में 2 मतदान केंद्रों पर 1373 मतदाता, वीरपुर पश्चिम पंचायत में 3 मतदान केंद्रों पर 1673 मतदाता, जगदर पंचायत में 3 मतदान केंद्रों पर 1620 मतदाता प्रखंड के 6 पैक्स के अध्यक्ष एवं नौला के 2 कार्यकारिणी सदस्य पद के उम्मीदवारों के भाग्य को मत पेटी में बंद कर देंगे। इस संबंध में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह वीडियो पंकज कुमार शक्ति धर ने बताया कि मतदान को लेकर प्रशासनिक अस्तर से सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदान कर्मियों को संबोधित मतदान केंद्रों पर पुलिस वल के साथ भेज दिया गया है।

बीरपुर, बेगूसराय से गोपल्लव झा

Share This Article
Leave a Comment