बछवाड़ा के एनएच 28 पर चलती टेम्पू में मनचले ने किया छात्रा के साथ छेड़खानी, छात्र ने टेम्पू से कूदकर बचाई जान

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर टेम्पू में सवार एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताते चले कि शनिवार की दोपहर दलसिंहसराय से एनएच 28 के रास्ते बछवाड़ा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक टेम्पो पर अचानक एक लड़की बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाने लगी, और जब टेम्पो चालक के द्वारा टेम्पो नहीं रोके जाने पर गोविंदपुर तीन पंचायत के सुरों गांव के समीप उक्त लड़की ने चलती टेम्पो से छलांग लगा दी। लड़की को टेम्पो से छलांग लगाकर एनएच 28 के किनारे गिरते ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए घायल लड़की को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया।

Midlle News Content

जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया। घायल लड़की की पहचान दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल गांव निवासी के रूप में की गयी। उक्त घायल लड़की ने बताया कि मै आर बी कॉलेज दलसिंहसराय की छात्रा हूं, कॉलेज में प्रैक्टिकल परिक्षा देने के बाद दलसिंहसराय से मुरलीटोल जाने के लिए टेम्पो को पकड़े। जिस पर चालक व एक अन्य युवक बैठा था।  कुछ दुर चलने के बाद चालक समेत टेम्पो में सवार युवक भद्दी भद्दी बात बोलते हुए मेरे साथ छेड़खानी करने लगा।

जब मै विरोध करते हुए टेम्पो रोकने को कहा तो उक्त टेम्पो चालक ने टेम्पो रोकने के बजाय और तेज कर दिया। जब मुरलीटोल के समीप पहुंचे तो टेम्पू चालक को रोकने के लिए कहते रहे लेकिन नहीं रोका । मै टेम्पो से ही चिल्लाने लगे लेकिन टेम्पो तेज रहने के कारण मेरी आवाज़ आम लोगों तक नहीं पहुंच रही थी।सुरों गांव के समीप आते ही मौका देख टेम्पो से छलांग लगाकर कूद गये।  जिससे मै गंभीर रुप से घायल हो गये। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ने एनएच 28 पर गस्ती करने के बदले बछ्वाड़ा बाजार में सब्जी, खरीदने,कपड़ा खरीदने व दवा खरीदने वालो के मोटरसाइकिल का चालान काट कर आम लोगो को परेशान करने का काम करती।

जबकि बछवाड़ा बाजार में अगल बगल के लोगो छोटी मोटी सामन खरीदने प्रत्येक दिन आते जाते है। ग्रामीणों को कहना है कि दिनदहाड़े एनएच 28 पर एक छात्रा के साथ टेम्पो चालक व सवार के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करता है। लेकिन प्रशासन एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के बदले बछवाड़ा बाजार में चेकिंग करता है। घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

- Sponsored -

- Sponsored -