घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा के पास की है।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा के पास की है। मृतक युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले नागो मलिक का पुत्र दीपक मलिक के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि दीपक मलिक कचरा का गाड़ी चलता था। उन्होंने बताया कि कचरा का गाड़ी लेकर बेगूसराय आ रहा था तभी सनहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जबरदस्त गाड़ी में धक्का मार दिया।जिससे कचरा का गाड़ी गड्ढे में पलट गया और उसकी मौत हो गई।
फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है
डीएनबी भारत डेस्क