तेज बारिश में नालंदा के स्कुलो का निरीक्षण करने पहुंचें के के पाठक

 

शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक को कई खामियां मिली,जिससे के के पाठक ने प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब सभी खामियां दूर करने का दिया निर्देश

डीएनबी भारत डेस्क

शिक्षा विभाग के उपर सचिव केके पाठक गुरुवार के दिन नगरनौसा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किये। अपर सचिव केके पाठक सबसे पहले मध्य विद्यालय नगरनौसा पहुंच विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों से सवाल जबाब भी किये, सवाल के बाद बच्चों द्वारा दिए गए उत्तर से संतुष्ट हुए और बच्चे को उत्साह बढ़ाते हुए वेरी गुड बोले।

Midlle News Content

निरीक्षण के दैरान केके पाठक ने विद्यालय में बन रहे शौचालय को तोड़कर विद्यालय परिसर में बने जर्जर भवन को तोड़कर उसी जगह  शौचालय बनाने का निर्देश दिया।

मध्य विद्यालय के निरीक्षण करने के बाद केके पाठक हाई स्कूल नगरनौसा पहुंचे। हाई स्कूल के निरीक्षण के क्रम में शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक को कई खामियां मिली,जिससे के के पाठक ने प्रधानाध्यापक पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब सभी खामियां दूर करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का लाइब्रेरी के कमरा में अंधेरा देख प्रधानाध्यापक पर बिफरे। उन्होंने लाइब्रेरी में रोशनी का पूरा व्यवस्था करने का निर्देश दिया साथ ही जनरेटर खरीदने का भी आदेश दिया।

विद्यालय में बन रहे शौचालय पर भी अपनी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि सही जगह शौचालय निर्माण नहीं हो रहा है। बन रहे शौचालय को तोड़कर बाउंड्री बॉल से लेकर शौचालय का निर्माण कराया जाए।

   ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -