तेघड़ा स्टेशन के विकास के लिये होगी आर पार की लड़ाई – शशिभूषण
नगर परिषद तेघड़ा के दनियालपुर में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रबुद्ध लोगों एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक।
नगर परिषद तेघड़ा के दनियालपुर में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रबुद्ध लोगों एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक।
डीएनबी भारत डेस्क
स्टेशन का विकास नहीं तो वोट नहीं का लोगों ने दिया नारा
अनुमंडल मुख्यालय के तेघड़ा रेलवे स्टेशन के साथ सरकार एवं रेल विभाग के उपेक्षापूर्ण रवैया के खिलाफ रविवार को नगर परिषद तेघड़ा के दनियालपुर में संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रबुद्ध लोगों एवं राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक शशिभूषण भारद्वाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन कौशल किशोर राय ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये समाजसेवी कृष्णनंदन मिश्रा ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन पर सारी यात्री सुविधाओं को धीरे धीरे समाप्त किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने इस समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत पर बल दिया। शिक्षक शमशेर आलम ने कहा कि तेघड़ा स्टेशन की समस्या को लेकर जब हम एकजुट हो जायेंगे तो स्टेशन का जीर्णोद्धार होकर रहेगा।
किसान नेता दिनेश सिंह ने अपने सम्बोधन में आंदोलन को तेज करने के लिये आवश्यक सुझाव दिया तथा कहा कि हमें लामबंद होकर इस आंदोलन को बढ़ाना चाहिये। समिति के संयोजक सह अधिवक्ता शशिभूषण भारद्वाज ने तेघड़ा स्टेशन के विकास के लिये लंबे संघर्षों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुये कहा कि तेघड़ा स्टेशन पर सभी यात्री सुविधाओं को धीरे धीरे समाप्त कर इसे हॉल्ट बनाने की साजिश की जा रही है।
तेघड़ा स्टेशन हमारी अस्मिता से जुड़ा है। उन्होंने इस स्टेशन के प्रति स्थानीय सांसद एवं विधायक के रवैये पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस स्टेशन के अस्तित्व को बचाने के लिये लोगों से एकजुट होने की अपील की। वक्ताओ ने कहा कि यदि शीघ्र तेघड़ा स्टेशन का जीर्णोद्धार नहीं किया जायेगा और महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जायेगा तो अब तेघड़ा की जनता आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। अब तेघड़ा के लोगों का अंतिम निर्णय है कि तेघड़ा स्टेशन का विकास नहीं तो वोट नही।
बैठक को डॉ उग्रनारायण पंडित, मकबूल आलम, पवन ठाकुर, अधिवक्ता पारस नाथ राय, रूचि सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मो अताउर्रहमान, अजीत कुमार, सुधीर सिंह, अशोक कुमार ठाकुर आदि ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन रौशन कुमार ने किया। बैठक में इस मुद्दे को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने एवं लोगों को जागरूक करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक में शिक्षक अवधेश कुमार, रंजीत कुँवर, सरोज कुमार पासवान, पूर्व मुखिया अशोक सिंह, सुमन प्रसाद सिंह,भोला पासवान, हरेराम राय,अधिवक्ता प्रमोद कुमार, सच्चिदानंद राय, विभेष सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज