चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच कुल 37 मैच खेले गये

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के तेघड़ा दुलारपुर मठ परिसर में खेला जा रहा अंतरराज्यीय जूनियर वालीबॉल चैम्पियनशिप।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के तेघड़ा दुलारपुर में ग्रामीण क्लब दुलारपुर के तत्वावधान में दुलारपुर मठ परिसर में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न टीमों के बीच कुल 37 मैच खेले गये। मैच में बालक वर्ग में दरभंगा, नालंदा, सारण, मुंगेर, समस्तीपुर,  मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पटना, बक्सर, नवादा की टीमें अपने प्रतिद्वन्दी टीमों को हराकर विजय रही। वहीं बालिका वर्ग मे सारण, मधुवनी, बेगूसराय, रोहतास आदि टीम ने जीत हांसिल की।

चार दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न टीमों के बीच कुल 37 मैच खेले गये 2

दुसरे दिन के मैच में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा मंच के संयोजक सह सॉफ्टवेयर इंजीनियर भवेश भारद्वाज एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। मौके पर अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से युवाओं में खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी। उन्होंने सरकार से खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिये उचित कदम उठाने की मांग की।

मंच संचालन पूर्व सरपंच राकेश कुमार महंथ द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत प्रणव भारती, सचिव पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह उदय शंकर सिंह बाबा, रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी शशि भूषण भारद्वाज, पूर्व डीएसपी सुनील कुमार, राजेश कुमार, अनीश कुमार, पंकज चौधरी सहित बिहार राज्य वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी, पूर्व खिलाड़ी एवं सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

बेगूसराय तेघड़ा संवाददाता शशिभूषण भारद्वाज  

Share This Article