प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हाजीपुर ने फ्रेड डिपो गढ़हरा का किया निरीक्षण

इस दौरान रेल पदाधिकारियों ने कैरेज एंड बैगन डिपो बरौनी, वाशिंगपीट का भी किया निरीक्षण, कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित कर्मचारी यूनियन ने दिया ज्ञापन। कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित कर्मचारी यूनियन ने दिया ज्ञापन

इस दौरान रेल पदाधिकारियों ने कैरेज एंड बैगन डिपो बरौनी, वाशिंगपीट का भी किया निरीक्षण, कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित कर्मचारी यूनियन ने दिया ज्ञापन।

डीएनबी भारत डेस्क 
प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हाजीपुर अमित कुमार अग्रवाल गढ़हरा फ्रेड डिपो का औचक निरीक्षण करने शनिवार को हाजीपुर से गढ़हरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गढ़हरा फ्रेड डिपो पहुंचकर कर उपस्थित रेलकर्मी से गहन पूछ ताछ की तथा गाड़ी परिचालन से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने इस दौरान बरौनी कोचिंग डिपो, कोचिंग डिपो में अवस्थित सिक लाइन शेड, नवनिर्मित वाशिंग पिट तथा वाशिंग पिट पर अनुरक्षण हो रहे बरौनी लखनऊ ट्रैन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

Midlle News Content

श्री अग्रवाल ने कहा कि रेल विभाग कार्य में लापरवाही किसी सूरत में म बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं उन्होंने ने लाखों रुपये से बने न्यू वाशिंग पिट के निर्माण कार्य का बारीकी से निरिक्षण किया। इस दौरान ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिवप्रसाद यादव एवं शाखा मंत्री जीवानन्द मिश्रा ने पहली बार कोचिंग डिपो में आने पर पदाधिकारी श्री अग्रवाल को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। तथा कर्मचारियों के समस्यों से संबंधित स्मार पत्र दिया।

जिसमें सिक लाइन में जो गाड़ी का अनुरक्षण कार्य किया जाता है। उसमें दोनों तरफ से शेड दिया जाए। सिक लाइन शेड में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए एसकुलेटर फैन लगाया जाय। कैरेज एंड वैगन डिपो, गाड़ी प्रकाश एवं वातायन डिपो में बीओएस के अनुसार कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाय।

इसके अलावे स्थानिय समस्यों में बरौनी प्लेटफॉर्म पर कार्य करने वाली महिलाओं के लिये चेंजिंग रूम, पिने का पानी, ट्रेन पासिंग एमजी कार्यालय की रिपेयरिंग करआने आदि मांग से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। जिस पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता समाड़ी राजेश कुमार को सभी कार्यो को करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर सहायक यांत्रिक इंजीनियर आशीष कुमार, आलोक कुमार आर्या, सीनियर सेक्शन इंजीनियर सोनपुर सुधांशु रंजन, निरंजन सिंह, नीरज रंजन, सीमांत कुमार, संतोष कुमार सिंह, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, अजय बागे, जेपी चौरसिया, भानु कुमार आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -