दिवंगत शिक्षक नेता डॉ विनोद चौधरी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बीहट राम चरित्र सिंह स्मारक महाविधालय में आयोजित किया गया।

बीहट राम चरित्र सिंह स्मारक महाविधालय में आयोजित किया गया।

डीएनबी भारत डेस्क 

मंगलवार को राम चरित्र सिंह स्मारक महाविधालय बीहट के सभागार में दिवंगत शिक्षक नेता व पूर्व एमएलसी डॉ विनोद चौधरी की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि प्रो हरिराम सिंह ने किया। वहीं प्राचार्य डॉ राजन कुमार ने दिवंगत शिक्षक नेता के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डा विनोद चौधरी एक जुझारू एवं प्रख्यात शिक्षक नेता थे।

वे विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के एचओडी के पद पर कार्यरत थे। प्रो अनमोल कुमार ने कहा कि पूर्व एमएलसी एवं हमारे महाविद्यालय के शासी निकाय में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रह चुके हैं। डॉ विनोद चौधरी के असामयिक निधन लंबी बीमारी के कारण हो गया। महाविद्यालय बीहट परिवार की ओर से हम उन्हें श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Midlle News Content

वहीं महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ मनोरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि दिवंगत शिक्षक नेता विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में हमारे महाविद्यालय में बहुत ही सम्मानित एवं लोकप्रिय थे इनके निधन से हमारे महाविद्यालय परिवार के अलावे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तमाम अंगीभूत महाविद्यालय के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

सभा के उपरांत उपस्थित सभी शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक नेता के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया एवं सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं उनके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।

मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य राजन कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ अनमोल कुमार, डॉ मनोरंजन प्रसाद सिंह, प्रो विद्यासागर सिंह, डॉ राम नारायण झा, प्रो रामनंदन सिंह, प्रो संजय कुमार झा, प्रो शैलेंद्र कुमार, प्रो गंगा प्रसाद सिंह, प्रो राजेंद्र सिंह, प्रो अनमोल कुमार, प्रो अशोक कुमार, प्रो प्रमोद कुमार, प्रधान लिपिक विनोद कुमार, नुरुल हसन, रितु कुमारी, शोभा, प्रो राम विलास सिंह, प्रो राजीव झा, अरुण कुमार, उपेंद्र मिश्र, विष्णुदेव दास, गणेश पासवान, शोभा कुमारी सहित कॉलेज कर्मी ने दिवंगत शिक्षक नेता के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -