बेगूसराय में नल जल योजना बन रही परेशानी का सबब, टूटे नल से हजारों लीटर पानी…
डीएनबी भारत डेस्क
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना धरातल पर लोगो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। एक ओर अबतक वर्षों बाद भी मेघौल पंचायत के सभी वार्डो में नल का जल लोगो के घरों तक नही पहुंच पाया है तो दूसरी ओर मामूली रख रखाव में कमी के कारण टूटे हुए टोटी व पाइप से गांव की गलियों में जल जमाव बना रहता है। वहीं नल का टोटी घटिया होने के कारण अनवरत नल से पानी बहते रहता है।
ताजा मामला मेघौल पंचायत वार्ड 5 की है जहां विष्णुदेव राय के घर के समीप मिट्टी में दबे पाइप से जल का रिसाव हो रहा है। बगल में नितेश कुमार के दरवाजे पर लगे नल जल का टोटी स्लिप रहने के कारण जब ट्यूबवेल चालू रहता है तब बगैर टोटी खोले ही पानी बहते रहता है बंद करने के बावजूद भी बंद नही होता है इस बात की जानकारी जल नल योजना के रखरखाव ठेकेदार को दिए जाने के बावजूद किसी ने भी इसको ठीक करना मुनासिब नही समझा है। मुहल्ले के लोगो ने सक्षम अधिकारी से मेघौल पंचायत स्थित क्षतिग्रस्त पाइप और टोटी को ठीक कराने की मांग की है।
खोदावंदपुर, बेगूसराय से नितेश कुमार