टैंकलोरी में तेल के बदले लाखो रुपये का शराब बरामद,रिफाइनरी ओपी पुलिस देवना चौक से शराब सहित टैंकलोरी को किया जब्त

डीएनबी भारत डेस्क

होली महापर्व को लेकर जहां शराब की बड़ी खेप बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र पहूंची है। भाड़ी मात्रा में शराब एक टैंकलोरी में है की मद्यनिषेध प्रभाग पटना से प्राप्त आसूचना के आधार पर बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 31 सड़क किनारे देवना चौक पर पूर्व से लावारिस खड़ी एक टैंकलोरी को जब्त कर लिया।

जब्त छः चक्का टैंकलोरी गाड़ी संख्या बीआर 09 एच -8353 को थाना परिसर लाया। जहां तलाशी ली गई जिसमें टैंकर के चैम्बर में रखे हुए कार्टून में अलग अलग माप के बोतलों में भाड़ी मात्रा में शराब पाया गया। जिसे देख पुलिस भी अचंभित रह गई। मिली जानकारी अनुसार शराब छः चक्का किरोसीन तेल टैंकलोरी में थी। इस शराब को अलग -अलग शराब तस्कर के बीच विक्रय होना था । लेकिन इससे पहले ही मद्यनिषेध प्रभाग पटना को इसकी भनक लग गई और शराब कारोबारी के मंसूबे पर रिफाइनरी ओपी पुलिस द्वारा इस मंसुबे पर पानी फेर दिया गया।

Midlle News Content

जहां बरौनी रिफाइनरी ओपी पुलिस को इसमें बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रिफाइनरी ओपी अरविंद कुमार ने बताया कि टैंकलोरी गाड़ी संख्या बीआर 09 एच -8353 में 2865 लीटर शराब 322 कार्टून के 9461 बोतलों में भरा हुआ था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 750 एम एल की शराब के 48 कार्टून में 576 बोतल, 375 एम एल की शराब के 178 कार्टून में 4276 बोतल, 180 एम एल शराब की 96 कार्टून में 4609 बोतल विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। वहीं शराब कारोबारी को भी चिन्हित कर लिया गया है। चालक एवं उप चालक तथा शराब कारोबारी के विरुद्ध थाना कांड संख्या -106/23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

मामले की छानबीन में जिसकी भी संलिप्तता सामने आएगी उस सभी को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ इससे शराब कारोबारी के हौंसले धड़ाम से नीचे गिर गया है। उसके बीच खलबली सी मच गई है। मालूम हो कि हाल ही में एक ट्रक शराब सहायक थाना जीरोमाइल ओपी पुलिस ने पपरौर गांव में बरामद किया था। तथा इससे पहले रिफाइनरी ओपी पुलिस ने ही हरपुर चौक के समीप ही एक लावारिस तेल टैंकलोरी में भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -