बरौनी रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चेकिंग के दौरान एक बोरे में बंद 27 पीस जिंदा कछुआ को किया बरामद

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बरौनी रेल थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । बरौनी रेल थाने की पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान एक बोरे में बंद 27 पीस जिंदा कछुआ को बरामद किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार 13510 गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही बरौनी प्लेटफार्म पर रुकी तो बरौनी रेल पुलिस के द्वारा गाड़ी की जांच पड़ताल शुरू की गई और इसी क्रम में साधारण बोगी में बोरे में रखा कछुआ को बरामद किया गया ।बरौनी रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चेकिंग के दौरान एक बोरे में बंद 27 पीस जिंदा कछुआ को किया बरामद 2 हालांकि इस दौरान तस्कर अपनी पहचान छुपाने में सफल रहा और मौके से फरार हो गया। फिलहाल बरौनी थाने की पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है । अनुमान लगाया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा कछुए को आसनसोल के रास्ते कहीं दूर भेजने की तैयारी थी लेकिन बरौनी रेल पुलिस के द्वारा तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।

बेगूसराय,संवादाता सुमित कुमार बबलू

 

Share This Article