छात्र छात्राओं को प्रताड़ित कर रही है विश्वविद्यालय – आलोक

अभाविप बरौनी ईकाई ने स्नातक तृतीय खंड कॉमर्स एवं विज्ञान संकाय के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में एलएनएमयू प्रशासन के खिलाफ निकाला विरोध मार्च।

अभाविप बरौनी ईकाई ने स्नातक तृतीय खंड कॉमर्स एवं विज्ञान संकाय के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में एलएनएमयू प्रशासन के खिलाफ निकाला विरोध मार्च।

डीएनबी भारत डेस्क 

अभाविप बरौनी ईकाई ने स्नातक तृतीय खंड कॉमर्स एवं विज्ञान संकाय के रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में एलएनएमयू दरभंगा एवं काॅलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च का नेतृत्व नगर मंत्री आनंद कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सीताराम कुमार ने किया।

विरोध मार्च कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार एवं कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। यह विरोध मार्च स्वामी विवेकानंद युवा भवन से निकलकर प्रशासनिक भवन, कला भवन, विज्ञान भवन होते हुए मुख्य द्वार पर जाकर सभा में तब्दील हो गई।

Midlle News Content

सभा को संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि छात्र छात्राओं को प्रताड़ित करना, आर्थिक शोषण करना विश्वविद्यालय प्रशासन का कार्यशैली बनती जा रहा है। जो यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है वर्तमान परीक्षा नियंत्रक को स्वयं त्यागपत्र दे देना चाहिए।

क्योंकि उनसे परीक्षा विभाग संभल नहीं रहा है आज हजारों छात्र कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं और उनका आर्थिक शोषण हो रहा है वर्तमान में स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा परिणाम में साजिश के तहत पेंडिंग प्रमोटेड का खेल चल रहा है ताकि छात्र छात्राओं से आर्थिक शोषण किया जा सके। छात्र आज परेशान होकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन को कोई लेना-देना छात्रों से नहीं है।

छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एसी में बैठ कर मौज कर रहे हैं विश्वविद्यालय को सिर्फ और सिर्फ लूट का केंद्र बना कर छोड़ दिया गया है जहां छात्र छात्राओं के साथ आर्थिक शोषण किया जा रहा है वहीं छात्र-छात्राओं के पैसे का बंदरबांट करने का काम विश्वविद्यालय में चल रहा है या काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि स्नातक तृतीय खंड के छात्रों का रिजल्ट में तत्काल सुधार किया जाए अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक कुमार एवं कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा 4 अगस्त से प्रारंभ है और हजारों छात्रों का परीक्षा प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है और जिन छात्रों का किया गया है उसमें काफी संख्या में त्रुटियां है।

विश्वविद्यालय प्रशासन से विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि सभी छात्रों का प्रवेश पत्र में तत्काल सुधार किए जाए ताकि उन्हें परीक्षाएं देने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े। प्रशासन की लगातार लापरवाही से छात्र आक्रोशित हैं। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ससमय सचेत नहीं होती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। मौके पर जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार, अजय कुमार, अंकित कुमार, विशु कुमार, विकास कुमार, सौरभ कुमार, हिमांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, रोशन कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -