सोशल मीडिया से दो अंजान पहले दोस्त बने, फिर सोशल मीडिया से शुरू कर दी कमाई, जानकर आप चौंक जाएंगे…

फेसबुक और गूगल के जरिये सुनील और श्रवण दो दोस्तों ने बनाया अपना करियर

0

फेसबुक और गूगल के जरिये सुनील और श्रवण दो दोस्तों ने बनाया अपना करियर

डीएनबी भारत डेस्क 

पिछले एक दशक से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज के समय में हमारे बीच होनहार युवा भी मौजूद हैं जो सोशल मीडिया की प्रगति को एक अवसर के रूप में देखते है। हावड़ा में रहने वाले सुनील कुमार शर्मा व श्रवण कुमार ने इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक अलग पहचान बनाई है। दोनों की दोस्ती भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से हुई थी।

Midlle News Content

श्रवण और सुनील को डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है। उनकी सफलता की यात्रा फिल्मी कहानियों की तरह इतनी आसान नहीं थी। जहां लोग शुरुआती दौर में मिलने वाली अड़चनों के आगे हार मान जाते हैं, लेकिन यह दोनो दोस्त विश्वास के साथ अडिग रहे। मुसीबतें इतनी कि इस दौरान इन्हे दिवालिया भी होना पड़ा लेकिन फिर भी वो चलते रहे और आज उनकी सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणादायी है। बहुआयामी प्रतिभा के धनी सुनील कुमार शर्मा का जन्म 1994 में बिहार के नवादा में हुआ था। मात्र 21 वर्ष की आयु में वे एक कुशल ब्लॉगर, एवं डिजिटल इनफ्लुएंसर बन गए हैं, उनके पास 150 मिलियन से ज्यादा का फेसबुक पेज का नेटवर्क है। छोटी सी उम्र में ही सुनील की डिजिटल मीडिया में रुचि जागृत हो गई, इसीलिए उन्होंने इसकी तकनीकी जानकारी एकत्रित करना शुरू कर दिया था और डिजिटल मार्केटिंग में करियर की फॉर्मल शुरुआत उन्होंने 2013 में की थी।

श्रवण कुमार का जन्म झारखंड के गोड्डा में हुआ था, उन्होंने बीएससी की डिग्री कंप्लीट की है। उन्होंने शुरुआती दौर में कई एजेंसी के साथ काम किया। श्रवण व सुनील ने मिलकर एक विश्व प्रसिद्ध डिजिटल मार्केटिंग कंपनी की शुरुवात करी, एसएसआर मीडिया, जिसने बहुत ही कम समय में बहुत जायदा बिजनेस किया। श्रवण कहते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग आज के वक़्त की मांग बन गयी है, इसके जरिए करोड़ों लोगों तक अपने ब्रांड की पहुंच बहुत आसानी से बना सकते है। शून्य से शिखर तक के सफर में जो बात सुनील शर्मा और श्रवण कुमार को को औरों से अलग करती है वो है – उनकी रचनात्मक शैली, जिसका इस्तेमाल उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग में किया और अपने क्लाइंट को उनकी क्षमताओं के ऊंचाई तक पहुंचा सफल बनाया।

सुनील कुमार और श्रवण नई सोच एवं व्यक्तित्व के मालिक हैं। उनका विश्वास है कि वर्तमान समय में अगर आप किसी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और आप में लगन एवं विश्वास है तो आपको फॉर्मल एजुकेशन सिस्टम कि इतनी जरूरत नहीं है। आज दोनो दोस्त मिलकर 100 से अधिक फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज चला रहे है, जिसकी पहुंच 150 मिलियन से ज्यादा है। उनका कंटेंट लोगों को बहुत पसंद आता है। इतना ही नहीं उनकी वेबसाइट भी गूगल पर रजिस्टर्ड है साथ ही लाखो लोग उनकी वेबसाइट को रोजाना विजिट करते है। दोनो ने 200+ लोगो को रोजगार के अवसर दिए है, जो घर बैठकर एसएसआर मीडिया के लिए कंटेंट व वेब डेवलमेंट का कार्य करते है। सोशल मीडिया एवं इंटरनेट की दुनिया में महारत हासिल करने वाले सुनील व श्रवण हजारों लोगों के प्रेरणाश्रोत बन गए है, इनकी लाइफस्टाइल युवाओं को प्रभावित करती है, व भविष्य में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती है।

अफरोज आलम

- Sponsored -

- Sponsored -