सरकारी स्कूलों में हुई अभिभावकों की बैठक, शिक्षकों ने बताया बच्चों का शैक्षणिक स्तर

0

शिक्षक- अभिभावकों की बैठक में नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा डांस के साथ अपनी प्रस्तुति मे गीत “छोटा बच्चा जानकर ना हमको आंख दिखाना रे” सभी अविभावको का मन मोह लिया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को मेले सा नजारा देखने को मिला। सरकारी स्कूलों में अभिभावक-शिक्षको की बैठक आयोजित की गयी। इसमें अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी। वही प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित स्कूल में पोषक क्षेत्र के अविभावको के समक्ष प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच किताब का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उदधाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी के द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। छात्रो ने विभिन्न गतिविधियों में खुलकर हिस्सा लिया और अपने कौशल का भरपुर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रो ने आये हुए अतिथि का स्वागत स्वागत गान से किया। वही गीत के माध्यम से ही अपना तथा अपने स्कूल का परिचय दिया तथा ‘धरती पे रूप मां बाप का विधाता की पहचान है गीत पर जमकर अविभावको ने तालियां बजायी। वही नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा डांस के साथ अपनी प्रस्तुति मे गीत “छोटा बच्चा जानकर ना हमको आंख दिखाना रे” सभी अविभावको का मन मोह लिया और सब के सब बच्चो के कला पर भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गयी।

Midlle News Content

वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षको के द्वारा अविभावको को छात्रो का रिपोर्ट कार्ड दिखाया गया । तथा अविभावको को विद्यालय में चहक उत्सव के दौरान बच्चो को सिखने के लिए जो सामाग्री दी गयी उन सभी सामाग्री को दिखाया गया । कार्यक्रम के दौरान बीडीओ के द्वारा प्रथम वर्ग के छात्रो के बीच पुस्तक का वितरण किया गया।

चहक उत्सव के दौरान बीडीओ ने कहा कि शिक्षक-अविभावक संगोष्ठी के तहत प्राथमिक विद्यालय बेगसराय अनुसूचित में आयी थी । यहां अविभावको व बच्चो से मिलकर बहुत ही अच्छा लगा कि अविभावक अपने बच्चो के प्रगति के बारे में जानकारी ली । इस विद्यालय में बच्चो व अविभावको व शिक्षको का जो बेहतर सम्बंध है एवं शिक्षको को अपने छात्रो के प्रति जो भावना है इससे मुझे आज काफी खुशी मिली है। मै इस विद्यालय के अच्छे भविष्य को लेकर शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हू कि बच्चो व शिक्षको का यह संम्बध हमेशा बना रहे। साथ ही विद्यालय के बच्चो को हमेशा सफलता मिलता रहे। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर बिहार के सभी विद्यालय में अविभावक बैठक संगोष्ठी आयोजित की गयी है। इसी संगोष्ठी के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय बेगमसराय अनुसूचित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अविभाको को विद्यालय परिवार की ओर से आमंत्रित कर बुलाया गया तथा विद्यालय भ्रमण कराया गया। बच्चो से सम्बंधित रिपोर्ट कार्ड उन्हे दिखाया गया।

वही अविभावको को भी बताया गया कि बच्चे जब विद्यालय से घर जाते है तब विद्यालय में क्या क्या पढ़ाई हुआ इसके बारे में जानकारी ले और अविभावक को लगे कि बच्चो के पढ़ाई में कही समस्या हो रही है तो बच्चो की समस्या से विद्यालय के वर्ग शिक्षक को अवगत करावे वही गोविंदपुर तीन पंचायत के मध्य विद्यालय सुरों में शिक्षक अभिभावक की बैठक आयोजित कर बच्चो के बीच पुस्तक का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व संकुल समन्वयक डॉ मनोरंजन कुमार, रंजन कुमार, एचएम युसूफ सरवर, शिक्षिका किरण कुमारी, चंदा कुमारी, रनिता कुमारी, नजराना खातून, शिक्षक जीतेन्द्र कुमार, प्रणव कुमार, संतोष कुमार, इमाम हुसैन, शिव कुमार पासवान, चन्द्रमोहन सहनी मो मसिहुज्जमा आदि दजनो अभिभावक मौजूद थे।

बछवाड़ा, बेगूसराय से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -