खेल स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम साधन – डीएम

पाँच दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालक (अंडर-17) खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने किया शुभारंभ

 

 

 

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं बिहार सरकार का खेल विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेगूसराय के गांधी स्टेडियम के मैदान में 23 से 27 सितम्बर तक आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल बालक (अंडर-17) खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी किशन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता राजकुमार, आर्या राज, आपदा प्रभारी राजू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय के जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने कहा कि खेल वर्तमान समय में स्वास्थ्य की दृष्टि से सर्वोत्तम साधन है, इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है।

Midlle News Content

पहले कहावत थी खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब लेकिन यह कहावत अब बदल चुकी है अब खेलों के माध्यम से भी खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की सलाह देते हुए कहा कि बिहर के बच्चों में अपार संभावनाएं हैं जरूरत है लक्ष्य को निर्धारित कर किसी कार्य को करने की।

इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि इस प्रतियोगिता को कराने में जिला प्रशासन का बहुत बड़ा सहयोग मिला है, खेल विभाग का प्रयास है कि खिलाड़ियों को इस आयोजन के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। आगत अतिथियों का स्वागत चिवर एवं प्रतीक चिन्ह के द्वारा खेल पदाधिकारी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार एवं कन्हैया भारद्वाज ने किया। जबकि स्वागत गान जिले के संगीत शिक्षक रुपेश कुमार, सचिन कुमार, कविता कुमारी की टीम ने खेल-खिलाड़ी-खेल गीत गाकर खिलाड़ियों को काफी उत्साहित कर दिया। तत्पश्चात मैदान में जाकर जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए एवं बैलून को हवा में उड़ा कर मैच का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता को सफल बनाने में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त रेफरी कृष्ण कुमार, नीतेश कुमार, राजेश कुमार, शुभम कुमार, रामाज्ञा सिंह, दिलीप कुमार एवं जिले के शारीरिक शिक्षको का सहयोग प्राप्त हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, चिरंजीव ठाकुर, अरुणभ पंकज, चंद्र कुमार, पल्लवी कुमारी, कुमारी, मणिकांत, रामबाबू सिंह, अशोक कुमार, दीपक कुमार दीप, संदीप कुमार, रितेश कुमार, अमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -