अग्निशमन के पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने आग पर पाया काबू
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर कलेक्ट्रेट के दूसरी मंजिल पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शार्ट-सर्किट से धुंआ निकलने लगा जिससे वहां आग लगने का हल्ला हो गया। इससे बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए।आग लगने की सूचना अग्निशमन को भी दी गई।
हालांकि अग्निशमन के पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। पुलिसकर्मियों के द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बिजली के मेन स्वीच को बंद कर दिया था। इधर आग बुझाने के दौरान दो पुलिस कर्मी जख्मी भी हो गये। दोनों का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया है।
सूचना पर एएसपी संजय पाण्डेय मौके पर पहुंचे। बताया गया कि एसपी कक्ष के बगल में सीढी के पास लगी बोर्ड में आग लग गई। घटना के बाद पुलिस बल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां रखी गई कुछ पुरानी कागजात जल गई।
घटना के समय एसपी कार्यालय में नहीं थे। वहीं सूचना पर सदर एसडीपीओ सह एएसपी संजय पाण्डेय मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रैफिक डीएसपी भी वहीं बगल के चेंबर में लोगों की समस्या सुन रहे थे।
बाइट: एएसपी,संजय कुमार पांडेय