एसपी बेगूसराय ने छौड़ाही ओपी थानाध्यक्ष को किया निलंबित

DNB Bharat

रात्रि गश्ती में घोर लापरवाही एवं लचय कार्यशैली के आरोप में की गई कार्रवाई।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण को लेकर जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी के कार्यशैली की तकनीकी (जीपीएस) रूप से एवं औचक निरीक्षण के माध्यम सेविशेष मॉनिटरिंग की जा रही है।इसी क्रम में 17 नवंबर को सहायक थाना छौड़ाही थानाध्यक्ष को रात्री गश्ती से संबंधित शिकायत जिला पुलिस कप्तान बेगूसराय को प्राप्त हुई थी।

जिसकी जांच में छौड़ाही ओपी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार को रात्री गश्ती में घोर लापरवाही, अधिनस्तों पे नियंत्रण की कमी एवं लचर कार्यशैली के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र बेगूसराय क्लोज किया गया है साथ ही एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का आदेश दिया है।

TAGGED:
Share This Article