एसएनपी काॅलेज संजात में आंतरिक स्रोत आधारित मानदेय पर विभिन्न विषय के व्याख्याता पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

भौतिकी, गणित एवं हिंदी ( 02,प्रत्येक ) तथा रसायन, जंतु विज्ञान, बनस्पति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान ,राजनीति विज्ञान एवं उर्दू शिक्षक पद के लिए आवेदन आमंत्रित।

0

 

 

भौतिकी, गणित एवं हिंदी ( 02,प्रत्येक ) तथा रसायन, जंतु विज्ञान, बनस्पति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान ,राजनीति विज्ञान एवं उर्दू व्याख्याता पद के लिए आवेदन आमंत्रित।

Midlle News Content

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय संजात काॅलेज में प्रधानाचार्य एवं सचिव के निर्देश पर काॅलेज के आंतरिक स्रोत आधारित मानदेय पर व्याख्याता भौतिकी (PHY ), गणित (MAT ) एवं हिंदी ( 02.प्रत्येक ) तथा रसायन ( CHE ) जंतु विज्ञान ( Z00 ), बनस्पति विज्ञान ( BOT ), कंप्यूटर विज्ञान ( CSC ) राजनीति विज्ञान (POL) एवं उर्दू ( 01, प्रत्येक ) पद पर नियुक्ति हेतु वांछित अहर्ता प्राप्त ( अधिकतम उम 37 वर्ष) बेगूसराय जिला क्षेत्र के अभ्यर्थीयों से आवेदन आमंत्रित करता है। उक्त सभी पदों के लिए स्थानीय अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी।

इच्क्षुक अभ्यर्थी अपने समस्त योग्यता की जानकारियों, प्रमाणकों की छायाप्रतियों के साथ अपना नाम पता लिखित एवं 40 रु० के डाक टिकट चिपकाए लिफाफे के साथ अपना आवेदन विज्ञप्ति तिथि से 15 दिनों के अंदर निबंधित, स्पीड पोस्ट के द्वारा प्रधानाचार्य के नाम से कॉलेज के पते (सत्यनारायण प्रसाद महाविद्यालय संजात ,प्रखण्ड-भगवानपुर(बेगूसराय), पिन- 851120)  पर प्रेषित करें। विशेष : सभी सामाजिक संवर्ग से आवेदन अपेक्षित है।

- Sponsored -

- Sponsored -