नालंदा: स्मार्ट सिटी योजना के तहत नाला निर्माण के दौरान जर्जर मकान हुआ ध्वस्त, जेएसबी से नाला खुदाई के दौरान मकान हुआ पूरी तरह से ध्वस्त, बाल बाल बचे मजदूर

 

बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट के समीप की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क

Midlle News Content

बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कराया जा रहे नाला निर्माण के दौरान बीती रात धनेश्वरघाट स्थित सदानंद इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रंजन आशुतोष शरण का मकान ध्वस्त होकर गिर पड़ा। दरअसल मकान के बगल में एक बिजली का खंभा है। उसी बिजली के खंभे को बचाने के चक्कर में मकान की नींव खोद दी गई।

जिससे मकान गिर पड़ा। इस संदर्भ में डॉक्टर रंजन आशुतोष शरण ने बताया कि मकान के भीतर लाखों रुपए का सामान रखा था कुछ तो चोरी हो गए और बाकी का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इस मकान के भीतर कोई भी नहीं था ।नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

वही काम कर रहे मजदूरों ने बताया की दिन रात जब मजदूरों के द्वारा जेसीबी के मशीनों से नल की खुदाई की जा रही थी इस दौरान अचानक भर भराकर मकान गिर पड़ा।जिससे काम कर रहे कई मजदूर इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए। फिलहाल मजदूरों के द्वारा मलवा को हटाने का काम किया जा रहा है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -