आगामी अक्टूबर माह में सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र का उद्घाटन करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आयेंगे-संजय कुमार झा

सिमरिया घाट पर जल्द ही पर्यटन का असली रूप दिखाई पड़ने लगेगा,डेढ़ वर्ष का काम एक वर्ष में पूरा किया जाएगा

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध सिमरिया में शुक्रवार को बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री संजय कुमार झा ने सिमरिया गंगा नदी तट पहुंच कर 115 करोड़ रुपए की लागत से रिवर फ्रंट के तहत गंगा नदी तट हो रहें सीढ़ी निर्माण कार्य, धर्मशाला निर्माण एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिया और शीघ्र ही काम पूरा करने का लक्ष्य दिया।

इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, राजस्व प्रभारी शशि कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, बाढ नियंत्रण अंचल खगड़िया के अधीक्षण अभियंता अख्तर जमील, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर नंद कुमार झा,नप बीहट कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Midlle News Content

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा यह कार्य सिमरिया धाम पर आगामी कार्तिक मास में लगने वाले राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी और साधु संतों व श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सिमरिया गंगा नदी तट पर 22 एकड़ भूमि पर कल्पवास मेला क्षेत्र का विकास किया गया है। मेला क्षेत्र करीब एक लाख नौ हजार मीटर क्षेत्र में तीन फीट मिट्टी भराई एवं आरसीसी दीवार का काम किया जा रहा है। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि आगामी अक्टूबर माह में कल्पवास मेला के दौरान कल्पवास मेला क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्य का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। उनसे मिलकर तिथि निर्धारित की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के द्वारा सीढ़ी घाट निर्माण एवं धर्मशाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि डेढ़ माह में सिमरिया में पर्यटन का असली रूप दिखाई पड़ने लगेगा। डेढ़ वर्ष का काम एक वर्ष वर्ष में पूरा किया जा रहा है। इतनी तेजी से कहीं काम नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी जून 2024 ई तक निर्माण कार्य पूरा करने का वादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था।उस वादे पर काम पूरा कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य काफी गुणवत्ता पूर्ण किया जा रहा है। जल्द ही सीढ़ी घाट पर स्टोन लगाने हेतु टीम राजस्थान जाकर पत्थर लायेंगी।जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि सिमरिया घाट पर धर्म को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है जो आगामी सौ वर्षों तक कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा हरिद्वार में कैनाल है जबकि सिमरिया घाट पर गंगा नदी के मुख्य धारा में सीढ़ी निर्माण कार्य किया जा रहा है।

जो गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक गंगा नदी तट पर इस तरह का कहीं भी सीढ़ी निर्माण कार्य नहीं किया गया है। जो अपने आप में अलग स्थान रखेगा। उन्होंने कहा कि कल्पवास मेला क्षेत्र में पांच हाईमास्ट लाइट, दीवार के दक्षिण एवं पश्चिम दिशा में दीवार के बाहर पौधारोपण किया जाएगा। कल्पवासियों के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने,सात सेक्टर में चालीस फीट का मुख्य सड़क एवं बीस फीट का ब्रांच सड़क पर फैबरब्लाक लगाया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं साधु संतों को कोई परेशानी नहीं हो। पिछले वर्ष कल्पवास मेला क्षेत्र में बाढ़ का पानी आ जाने के बाद कल्पवास मेला क्षेत्र का विकास किया गया है।

अब कल्पवास क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश नहीं करेगा। चौबीस घंटे बिजली हेतु अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। सीढ़ी निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं।बाढ नियंत्रण बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश ने बताया कि गंगा नदी तट पर 85 मीटर सीढ़ी निर्माण कार्य किया जा रहा है। गंगा नदी तट पर चेंजिंग रूम, पार्किंग, आरती स्थल सहित अन्य निर्माण कार्य किया जाएगा। साथ ही धर्मशाला 52-20 मीटर में चार मंजिला धर्मशाला निर्माण कार्य प्रगति पर है।

बेगूसराय बीहट संवादाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -