सिमरिया मेला क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा के साथ आने -जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुलभ रहेगी ट्राफिक व्यवस्था – बाबू राम

पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय रेंज बाबू राम एवं एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने लिया सिमरिया मेला क्षेत्र का संपूर्ण जायजा।

पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय रेंज बाबू राम एवं एसपी बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने लिया सिमरिया मेला क्षेत्र का संपूर्ण जायजा।

डीएनबी भारत डेस्क 

एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला सह अर्धकुंभ में सिमरिया धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी सुलभ रहेगी ट्राफिक एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था उक्त बातें राजकीय कल्पवास मेला के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय रेंज बाबू राम ने व्यक्त किया।

Midlle News Content

उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम तक आने वाले सभी
प्रमुख स्थलों एवं मोड़ तथा चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व महिला पुरुष पुलिस बलों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। और पूर्व में ही घाट तक आने वाले सभी मार्गों को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। इसलिए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में चिन्हित सभी स्थलों पर मेला सहायक थाना, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों द्वारा निकटतम से नज़र बनाए रखा जा रहा है। वहीं पुलिस कप्तान बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने पूर्व की अनुपात में इस बार अधिक संख्या में वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी, पीटीसी व सशस्त्र बल, लाठी पार्टी, गृहरक्षक जावनों की प्रतिनियुक्ति किया है।

ताकि सुरक्षा व्यवस्था एवं ट्राफिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार से कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो अगर समस्या उत्पन्न होती है तो वहां तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का अविलंब निष्पादन करेंगे।

मौके पर जिला पदाधिकारी बेगूसराय रोशन कुशवाहा, पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार, एडीएम राजेश कुमार सिंह, डीडीसी सोमेश बहादुर, पुलिस उपाधीक्षक निशित प्रिया, एसडीएम रामानुज प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, एसडीपीओ तेघड़ा डाॅ रविन्द्र मोहन, बीडीओ अनुरंजन कुमार,सीओ सुजीत सुमन, नप बीहट कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुषपांकर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, दंडाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार, पुलिस निरीक्षक रजनीश कुमार, राजीव लाल,अभय शंकर, थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह एफसीआई ओपी अमित कांत, एएसआई उमेश यादव ,स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार सहित जिला एवं अनुमंडल तथा सर्किल स्तर के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -