सिमरिया धाम सीढ़ी घाट पर हर आदमी की बेहतर सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल- चैतन्य प्रसाद

एक साल में सीढ़ी घाट बनकर हो जाएगा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समर्पित।

एक साल में सीढ़ी घाट बनकर हो जाएगा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समर्पित।

डीएनबी भारत डेस्क

सिमरिया धाम में सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही बुधवार को बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सिमरिया धाम गंगा नदी तट पहुंच कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सिमरिया धाम में सीढ़ी निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य को एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए बेहतर बनाया जाएगा ताकि किसी भी आदमी को कोई परेशानी नहीं हो।

Midlle News Content

एक वर्ष में यह सीढ़ी घाट बनकर तैयार हो जाएगा। हमलोगों का प्रयास है कि जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बेहतर काम करते हुए जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अख्तर जमील ने बताया कि सिमरिया गंगा नदी तट पर 16 मीटर डीप स्टील प्लेट लगाने का काम शुरू हो गया है।

जो अभी प्रथम फेज में 250 मीटर चौड़ा लगाया जाएगा। ऐसे स्टील प्लेट लगाने को लेकर दो माइक्रो मशीन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार गंगा नदी तट किनारे स्टील प्लेट लगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीढ़ी 42 मीटर सीढ़ी का स्लोप होगा। बीस मीटर पाथ वे होगा। आठ लैंडिंग गंगा आरती सहित अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर बेहतर बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सीढ़ी के पास हर समय गंगा स्नान के लिए पानी रहें। उसको लेकर व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग समस्तीपुर नन्द कुमार झा, अधीक्षण अभियंता मोनिटरिंग दिलिप कुमार, सहायक अभियंता पटना आशिक इकबाल, कार्यपालक अभियंता मुख्यालय मोनिटरिंग अभिषेक, अधीक्षक अभियंता अख्तर जमील, कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, एडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, प्रभारी राजस्व शशि कुमार, ओएसडी अनीस कुमार, बरौनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार सिंह, नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, सुशील झा, गोताखोर अनिल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बताते चलें कि कल कल करती उत्तर वाहिनी सिमरिया गंगा नदी तट को हरिद्वार की तर्ज पर हरकी पौड़ी निर्माण कार्य को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा के द्वारा सिमरिया धाम के विकास को लेकर 115 करोड़ रुपया आवंटित किया गया है। जल संसाधन विभाग के द्वारा सिमरिया धाम में 550 मीटर सीढ़ी घाट निर्माण, शौचालय, धर्मशाला, मंडप, चेंजिंग रूम, वाॅच टावर, मंडप, मुक्ति धाम, कल्पवास मेला क्षेत्र में विकास, हाईमास्ट लाइट, आरती स्थल सहित अन्य निर्माण कार्य किया जाएगा।जल संसाधन विभाग के द्वारा जेके इंटरप्राइजेज मालदह के द्वारा सिमरिया धाम में विगत 11 जून से सीढ़ी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

- Sponsored -

- Sponsored -