सिमरिया धाम में 115 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट, सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

DNB BHARAT DESK

 

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया धाम का किया जाएगा विकास का कार्य, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा की दृढ़ संकल्प के साथ ही सिमरिया धाम का हो रहा है विकास,मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री पहुंचे सिमरिया धाम, तीस मिनट रुके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,मुख्यमंत्री के आस पास किसी को जाने की इजाजत नहीं, मुख्यमंत्री को बुके देने के लिए जनप्रतिनिधियों के बीच मची अफरातफरी

 

डीएनबी भारत डेस्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रिमोट दबा कर पतित पावनी सिमरिया गंगा नदी तट पर स्थायी सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण  शनिवार को किया गया। प्रथम फेज में 250 मीटर सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। सिमरिया धाम में 114.97 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के तहत 550 मीटर सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र विकास कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी , पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने लोकार्पण के बाद सिमरिया गंगा नदी तट सीढ़ी घाट से गंगा नदी तट का अवलोकन करते हुए विहंगम दृश्य को देख गदगद दिखें ।

सिमरिया धाम पर आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर बेगूसराय जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल सहित आने वाले मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व चौकसी रखी गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा पटना से सड़क मार्ग से सिमरिया धाम 04 बजकर 05 मिनट में काफ़िले के साथ साइरन बजाते पहुंच गए। मुख्यमंत्री के गाड़ी से उतरने के बाद मुख्यमंत्री का स्वागत जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, जल संसाधन विभाग के अभियंता, पदाधिकारी, मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, डीआईजी रशीद जमां ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान बैरेकैटिग के बाहर खड़े भाजपा जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

सिमरिया धाम में 115 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट, सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण 2उसके बाद डीएम रोशन कुशवाहा,डीएम पटना शीर्षत कपिल अशोक, पूर्व डीएम पटना चन्द्रशेखर सिंह,एसपी बेगूसराय मनीष, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सदस्य प्रो राकेश सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह,नगर विधायक कुंदन कुमार, बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह,बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, नगर निगम मेयर पिंकी देवी, एमएलसी सर्वेश कुमार, पूर्व मेयर संजय कुमार, पूर्व विधान पार्षद दिलिप चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार,  पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय सहित अन्य भाजपा जदयू नेता ने बुके देकर स्वागत किया।

हालांकि बुके देने के दौरान जनप्रतिनिधियों के बीच अफरातफरी मच गई। इसी के साथ मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी ने सबों धकेल कर मुख्यमंत्री को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरने के बाद धर्मशाला जाने के बजाए लोकार्पण स्थल पर गए। जहां रिमोट से 115 करोड़ रुपए की लागत से सीढ़ी घाट धर्मशाला एवं कल्पवास मेला एवं सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री पैगोडा में बैठकर जल संसाधन विभाग द्वारा सिमरिया धाम पर बनाए टेली फिल्म को देखा। वहीं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद द्वारा सभी आगत अतिथियों को चादर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

सिमरिया धाम में 115 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट, सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण 3इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने जल संसाधन विभाग द्वारा रिवर फ्रंट निर्माण कार्य को कम समय में बेहतर कार्य करने को लेकर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, अभियंता प्रमुख मुख्यालय बाढ़ नियंत्रण पटना नन्द कुमार झा, मुख्य अभियंता बाढ़ नियंत्रण समस्तीपुर अशोक कुमार रंजन, मुख्य अभियंता योजना एवं मॉनेटरिंग संजय कुमार ओझा, अधीक्षण अभियंता मॉनेटरिंग बाढ़ दिलिप कुमार, कार्यपालक अभियंता योजना एवं मॉनेटरिंग जल संसाधन विभाग पटना अभिषेक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने मंत्रियों के साथ सीढ़ी घाट से गंगा नदी तट पर पहुंचकर गंगा मैया का पूजन करते हुए सीढ़ी घाट पर से गंगा नदी तट और विकास कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान पूर्व जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा द्वारा सीएम को विकास कार्य की जानकारी दी गई।

सिमरिया धाम में 115 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट, सीढ़ी घाट, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण 4उसके बाद मुख्यमंत्री कल्पवास मेला क्षेत्र का नजारा दूर से देखते हुए गाड़ी में बैठ कर पटना के लिए रवाना हो गए।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 30 मिनट तक सिमरिया धाम में रुकें।इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बिना बातचीत किए गाड़ी में बैठ कर काफ़िले के साथ रवाना हो गए। मीडिया हाथ पर हाथ धर देखती रह गई। वहीं बैरेकैटिग के बाहर लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगा रहे थे।इस अवसर पर प्रधान सचिव दीपक कुमार, पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक, पूर्व डीएम पटना चन्द्रशेखर सिंह, डीएम बेगूसराय रोशन कुशवाहा, एसपी मनीष, डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, सदर एसडीओ राजीव कुमार,

सदर डीएसपी सुबोध कुमार, ओएसडी किशन कुमार, डीसीएलआर ऐश्वर्य कश्यप, डीसीएलआर सुजीत सुमन, मुख्य पार्षद नप बीहट बबीता देवी,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आफाक अख्तर उर्फ़ हुकुमत, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, संजीब सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पूजा प्रीतम, बीडीओ अनुरंजन कुमार, बरौनी सीओ प्रियवर्त कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रिमझिम गुड़िया, एमओ दीपक भारद्वाज,जदयू नेत्री रीना चौधरी, भाजपा नेत्री आभा सिंह, सतीश कुमार, मृत्युंजय कुमार वीरेश, शुभम कुमार, मुकेश जैन, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार सहित जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article