श्रावणी मेले को लेकर झमटिया घाट का एसडीओ ने किया निरीक्षण

डीएनबी भारत डेस्क

श्रावणी मेले को लेकर बछवाड़ा प्रखंड का प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट का निरीक्षण शनिवार को तेघड़ा  अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार बछवाड़ा बीडीओ कुमारी पूजा ने किया। निरीक्षण के दौरान सावन में श्रद्धालुओं के स्नान करने दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए झमटिया घाट पर शौचालय,साफ सफाई सही ढंग से नही रहने पर साफ सफाई का निर्देश कर्मियों को दिया।

Midlle News Content

साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि  धाम घाट मिथलांचल इलाके का आस्था का केंद्र माना जाता है। सालो भर तो श्रद्धालु यहां गंगा स्नान के लिए आते ही है खास कर के सावन में श्रद्धालुओं का जनसैलाव उमर पड़ता है। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले में आने वाले कांवरियों के लिए झमटिया घाट पर पुरे घाट पर बांस और बल्ले से घेराबंदी की जायगी ताकि कावरियों को जल लेने में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने कावरियों को गंगा घाट जाने और गंगा जल लेकर लौटने के दौरान अलग अलग रूट का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि झमटिया धाम गंगा घाट पर लाइट एव श्रद्धालुओ के लिए जो सुविधा जरूरी समझी जायगी वो सभी सुविधा मुहैया की जाएगी।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -