नालंदा : शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगे 19 बीघा के धान के पुंज में लगी आग, फसल जलकर हुई राख

DNB BHARAT DESK

नालंदा-बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में 19 बीघा में लगे 10 किसानों का धान के पुंज में अचानक आग लग गई। आग के धुएं की गुब्बार को देखकर किसानों को खेतों में लगी आग की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतों के पास से ही बिजली की तार गुजरी है।

नालंदा : शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगे 19 बीघा के धान के पुंज में लगी आग, फसल जलकर हुई राख 2 इसी बिजली की तार से निकली चिंगारी के कारण खेतों में लगे धान की फसल जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गई। हालांकि आसपास किसानों के द्वारा जुगाड़ माध्यम से धान के खेतों में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

नालंदा : शॉर्ट सर्किट से खलिहान में लगे 19 बीघा के धान के पुंज में लगी आग, फसल जलकर हुई राख 3वही इस आगलगी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई है। किसानों ने राज्य की सरकार से मुआवजे की मांग की है।

Share This Article
Leave a Comment