वरिष्ठ पत्रकार गुणानंद मिश्र के निधन पर बछवाड़ा पत्रकार कार्यालय में शोक सभा का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित पत्रकार कार्यालय बछवाड़ा में रविवार को पत्रकारों के अविभावक वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रभात खबर दैनिक अखबार के पुर्व ब्यूरो चीफ 76 वर्षीय गुणानंद मिश्र के अकास्मिक निधन पर बछवाड़ा पत्रकार संध के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा के दौरान बछवाड़ा के पत्रकार,पुर्व पत्रकार समेत समाजसेवी मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर प्रभात खबर के पुर्व ब्यूरो चीफ के प्रति शोक प्रकट करते हुए उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक सभा के दौरान अनुमंडल पत्रकार संध के अविभावक मोहन झा ने कहा कि स्व गुणानंद मिश्र उर्फ बाबा के निधन से पत्रकारिता जगत में जो क्षति हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में नहीं की जा सकती।

Midlle News Content

उन्होने अविभावक के तौर पर सैकड़ों युवाओं को हाथ पकर कर पत्रकारिता सिखाने का काम किया। हम इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिजनो को दुख सहने की शक्ति दे। वही दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ने कहा कि पत्रकार जगत के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले कलम के जादुगर प्रभात खबर के पुर्व ब्यूरो चीफ स्व गुणानंद मिश्र के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहड़ दौड़ गई है।

वो जिलेभर में पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामह कहे जाते थे। उन्हे बेगूसराय के लोग साहसी व निर्भीक पत्रकार के रूप में जाने जाएंगे। मौके पर डब्लू कुमार,आज के पत्रकार सियाराम महतो,दैनिक भास्कर से पंकज कुमार,डीएनबी से सुजीत कुमार,प्रभात खबर के पुर्व पत्रकार संजय कुमार राय,राकेश कुमार यादव,समाजसेवी विजय शंकर दास,पंसस सिकन्दर कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -