बछवाड़ा के विजडम क्लासेज कोचिंग से सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में तीन छात्र हुए उत्तीर्ण

0

तीनो छात्र छात्रा को उतीर्ण होने पर विजडम क्लासेज कोचिंग के शिक्षक व अविभावकों ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित नारेपुर पश्चिम गांव के तीन छात्रों ने एक साथ ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण होने से शिक्षक समेत इलाके में हर्ष का माहौल है। तीनो छात्र छात्रा को उतीर्ण होने पर विजडम क्लासेज कोचिंग के शिक्षक व अविभावकों ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया।

Midlle News Content

वही छात्र नेता सह पंसस सिकंदर कुमार ने बताया कि रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव निवासी रंजीत यादव का पुत्र आदित्य कुमार,राजीव कुमार यादव का पुत्र रवि कुमार व नितेश कुमार राय की पुत्री कुमारी पुनिया तीनों आर्दश मध्य विद्यालय नारेपुर का छात्र है। जो धुव्र कुमार द्वारा संचालित विजडम क्लासेज कोचिंग में अध्ययनरत है।

कोचिंग के डायरेक्टर ध्रुव कुमार ने कहा कि इस सफलता में छात्रो के साथ साथ अभिभावक व शिक्षक भी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि छात्रो के आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में सर्वोतम स्थान प्राप्त करने के लिए कोचिंग के शिक्षक प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार छात्रों ने सैनिक स्कूल में उत्तीर्ण होकर संस्था का नाम रौशन किया है। उत्तीर्ण उक्त तीनों छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस गोपालगंज में सफलता प्राप्त करते हुए वर्ग छ: में अपना नामांकन करायगा। मौके पर संजय कुमार राय, मिथलेश कुमार समेत कोचिंग के शिक्षक छात्र मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -