समस्तीपुर: शरारती तत्वों ने चलती ट्रेन में जमकर किया पत्थरबाजी, कई यात्री ज़ख़्मी

 

डीएनबी भारत डेस्क

बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहाँ समस्तीपुर रेल मंडल के सकरी काकरघाटी के बीच स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट जयनगर से नई दिल्ली ट्रेन में शुक्रवार की शाम शरारती तत्वों ने कई बोगी में जमकर पत्थरबाजी किया जिसमे कई यात्री बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए जिसमे मधुबनी निवासी सुचित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है!

Midlle News Content

जिसे ट्रेन के समस्तीपुर पहुँचने के बाद ज़ख़्मी महिला यात्री के परिजनों ने ईलाज़ नही होने पर जमकर हंगामा किया ! रेल अस्पताल के मेडिकल टीम मौके पर पहुंचकर ज़ख़्मी यात्री को देखा देखने के बाद मेडिकल टीम ने ने बताया कि मरीज़ का ज़ख्म गंभीर है

इनको ट्रेन से उतारना होगा तभी इनका समुचित ईलाज़ किया जा सकता है, पर ज़ख़्मी महिला यात्री के परिजन ट्रेन में ही ईलाज़ करने को कहा इसी बीच ज़ख़्मी यात्री एवं मेडिकल टीम के साथ झड़प हो गया, मौके पर पहुँचे आरपीएफ के द्वारा मामला को समझा बुझाकर शांत किया गया!

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

- Sponsored -