अर्द्धकुंभ के द्वितीय शाही स्नान में आस्था का उमड़ा जनसैलाब,साधु संतों व श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाईं आस्था की डुबकी

गाजे,बैंड बाजे घोड़े,रथ के साथ शाही स्नान को लेकर गंगा नदी तट पहुंचे संत महात्मा,हर हर महादेव व हर हर गंगे से गूंजायमान रहा सिमरिया धाम

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय- ऋषि-मुनियों , राजा की तपोस्थली , तीन जनपद देशों का संगम स्थली व आदिकुंभस्थली सिमरिया धाम में गुरुवार को अर्द्धकुंभ के द्वितीय शाही स्नान को लेकर महामंडलेश्वर, पीठाधीश्वर , मठाधीश, साधु संतों, नागा साधु, महंत, कल्पवासी सहित हजारों हजार श्रद्धालुओं ने द्वितीय शाही स्नान में शामिल हुआ।

कुंभ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय शाही स्नान में सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ सिमरिया काली धाम से स्वामी चिदात्मन जी महाराज के नेतृत्व में गाजे बाजे,ध्वज के साथ हजारों की संख्या में संत महंत व श्रद्धालुओं की भव्य शोभायात्रा कुंभ सेवा समिति के ज्ञान मंच स्थल पहुंचा।

जहां पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर रामसुमिरन दास, श्री 108 श्री महंथ शंकर दास जी,श्री महंथ रामकुमार दास जी, रविन्द्र ब्रह्मचारी जी, कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डा नलिनी रंजन सिंह, महासचिव सह पूर्व एमएलसी रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी भुमीपाल राय, नरेन्द्र कुमार धनकू, विश्वरंजन सिंह, संयोजक संजय सिंह, बलराम सिंह, डा रामप्रवेश सिंह, रामाशीष सिंह ,आभा सिंह, शुभम कुमार, नीरज कुमार, उमेश मिश्रा, सुनील सिंह सहित अन्य ने कुंभ सेवा समिति के परिसर में सात अखाड़े के निशान सहित कुंभ, हनुमंत, राष्ट्र ध्वज का पूजा अर्चना करते हुए द्वितीय शाही स्नान का भव्य शोभायात्रा सिमरिया गंगा नदी तट की ओर रवाना हुआ।

इस दौरान जहां स्वामी चिदात्मन जी महाराज एवं कुंभ सेवा समिति के पदाधिकारी व सर्वमंगला परिवार के पदाधिकारी व सदस्य पैदल चल रहें थे। वही महामंडलेश्वर रामसुमिरन दास जी महाराज सहित अन्य महंथ रथ व गाड़ी पर सवार होकर शोभायात्रा में भाग लिए। शोभा यात्रा के दौरान अयोध्या, चित्रकुट,प्रयाग सहित अन्य जगहों से आए सात निशान के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

Midlle News Content

अर्द्धकुंभ के द्वितीय शाही स्नान में भी महामंडलेश्वर रामसुमिरन दास, श्री महंथ शंकर दास जी, अयोध्या से श्री महंथ राम कुमार दास जी, नंदराम दास जी नागा, मोरदिवा से श्री अवध महंथ शिवराम दास, पोखराम से श्री महंथ शंकर दास जी, चकबा से श्री महंथ बलराम दास जी, पतैली से श्री महंथ अवध किशोर दास जी, अयोध्या हनुमान गढ़ी से श्री अनिरुद्ध दास जी, रतन दास जी, बलराम दास जी, विवेक दास जी, वृन्दावन से नागा रामसुमरन दास‌ जी, नागा ब्रजलाल दास,

बीहट से रामसेवक दास उर्फ बौआ मौनी बाबा, श्री महंथ शिवकिशोर जी,मधुबन से श्री नवल किशोर दास जी, रमौली से श्री राजाराम दास जी, बाथो से श्री नितिन दास जी, श्री त्रिलोकी दास जी , श्री गोपाल दास जी, माधवानंद , गंगानन्द, सहित अन्य संत महंत ने सिमरिया गंगा नदी तट के मुख्य स्नान घाट पर डुबकी लगाई। उसके बाद महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा नदी में स्नान को उमड़ पड़ी।

शाही स्नान के दौरान करतब दिखाते वृंदावन के नागा साधु संत:-

अर्द्धकुंभ के द्वितीय शाही स्नान में निकली शोभायात्रा के दौरान वृंदावन से आए नागा रामदास जी,नागा बृजदास जी, नागा मुरली दास, नागा ललित दास सहित अन्य के द्वारा चक्र, पट्टा, लाठी, फरसा, तलवार बांगर सहित अन्य से कलाकारी करते हुए अपना करतब दिखा रहे थे। भीड़ उन करतबों को देखने और कैमरा में कैद करने में मशगूल दिखा।

अर्द्धकुंभ द्वितीय शाही स्नान में नागा साधु :-

प्रयाग, अयोध्या सहित अन्य जगहों से पधारे नागा साधु स्वामी माधवानंद जी, गंगानन्द जी के नेतृत्व में द्वितीय शाही स्नान में तरह का करतब दिखाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ नागा साधु और उनके द्वारा किए जा रहे करतब को देख रहे थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -