मृतक चंदन कुमार झारखंड में पुलिस सेवा से सेवानिवृत एक रिटायर्ड दरोगा के पुत्र हैं ।
डीएनबी भारत डेस्क
जिस घर में बजनी थी शहनाई आखिर उसी घर में मातम पसर जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल चंदन कुमार नामक युवक की बीती रात गला रेत हत्या किए जाने के बाद उसके शव को साक्ष्य मिटाने के लिए अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। हत्या की वजह की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है । मृतक चंदन कुमार झारखंड में पुलिस सेवा से सेवानिवृत एक रिटायर्ड दरोगा के पुत्र हैं ।
चंदन कुमार दो भाई हैं जिनमें बड़े भाई रेलवे में ड्राइवर हैं । फिलहाल इस घटना की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किस वजह से और किन अपराधियों ने चंदन कुमार के हत्या की और फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि खगड़िया जिले के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के अशोकनगर वार्ड 33 निवासी बिशनदेव प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार की शादी अगले दो महीना के अंदर होनी थी और कल चंदन कुमार अपने परिवार में आवश्यक कार्य से पटना जाने की बात कह कर निकले थे। लेकिन आज अहले सुबह चंदन कुमार के परिजनों को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस के द्वारा हत्या की बात बताई गई।
परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार हिमाचल प्रदेश में फार्मा कंपनी में काम करते थे और पिछले 10 दिन पूर्व ही वह अपने गांव आए थे और बीती रात कंपनी के कार्य की ही बात कह कर पटना के लिए निकले थे। लेकिन इसी बीच अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि चंदन कुमार का हाथ पीछे की तरफ बांधा गया था तथा उसका सर एवं धर अलग-अलग था ।अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले अपराधियों ने चंदन कुमार की गला रेत कर हत्या की और फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। जिससे कि उसके साक्ष्य को मिटाया जा सके।
चंदन कुमार के परिजनों ने बताया कि आज अहले सुबह जब चंदन कुमार के मोबाइल पर फोन लगाया गया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने बताया की चंदन कुमार का शव बरामद किया गया है उनका हाथ पैर पीछे की ओर बंधा हुआ है तथा उनकी गला रेतकर हत्या की गई है। इसी सूचना के आधार पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे हैं जहां शव की शिनाख्त के बाद परिजनों ने पुलिस से उचित जांच के साथ-साथ न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क