एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में राम घाट और परिक्रमा पथ का जायजा सर्वमंगला सिद्धाश्रम के पदाधिकारियों के साथ लिया गया

0

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के सिमरिया में एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में राम घाट और परिक्रमा पथ का जायजा सर्वमंगला सिद्धाश्रम के पदाधिकारियों के साथ लिया गया। साथ ही प्रथम परिक्रमा से पहले परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने और राम घाट पर मूलभूत सुविधा के साथ सुरक्षा देने की बात कही गयी। विदित हो कि राजकीय कल्पवास मेला का शुभारंभ 17 अक्टूबर से ही हो चुका है। मेला के 10 दिन बीत जाने के बाद भी राम घाट पर मूलभूत सुविधा बहाल नहीं होने की स्थिति में राम घाट स्थित सन्तों और सर्वमंगला के पदाधिकारियों द्वारा डीएम बेगूसराय से मिलकर सुविधा बहाल करने की मांग शनिवार को की गयी।

विदित हो कि सिमरिया धाम स्थित राम घाट की कुव्यवस्था और परिक्रमा मार्ग को सुव्यवस्थित नहीं किये जाने को लेकर सिद्धाश्रम के शिष्टमंडल द्वारा डीएम बेगूसराय से मिलकर पहल करने की मांग की गयी। जिसके तुरन्त बाद डीएम तुषार सिंगला द्वारा मेला प्रभारी एडीएम राजेश कुमार और बेगूसराय एसडीएम राजीव कुमार को फोन कर सर्वमंगला के साथ समन्वय बना कर व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। वहीं इस सम्बंध में सर्वमंगला आध्यात्म योग विद्यापीठ के महासचिव राजकिशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष रामघाट की तरफ अब तक कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है।

केवल कहने को एक वाच टावर बनाया गया है, जिस पर ड्यूटी के लिए कोई मौजूद ही नहीं रहते हैं। वहीं कुछ खंभो पर मरकरी लगा दिया गया बांकि कोई व्यवस्था नहीं की गयी है। वहीं सिद्धाश्रम के मीडिया प्रभारी नीलमणि रंजन ने कहा कि मेला प्रारंभ से पूर्व और उसके बाद मीडिया के स्तर से भी रामघाट और परिक्रमा पथ को बेहतर करने के लिए आग्रह किया गया। लेकिन इस ओर पहल नहीं होते देखे अंत में सर्वमंगला के प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीएम बेगूसराय से मिलने का निर्णय लिया गया।

कहा कि रामघाट पर शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई, बिलीचिंग का छिड़काव और परिक्रमा पथ को अविलम्ब दुरुस्त करने की मांग की है। शिष्टमंडल मंडल में सिद्धाश्रम के महासचिव राजकिशोर प्रसाद सिंह, सचिव दिनेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन प्रसाद सिंह, सुशील चौधरी, मीडिया प्रभारी नीलमणि रंजन सहित अन्य शामिल थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -