प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने को लेकर छात्रों व अविभावकों ने एनएच 31 सड़क जाम कर किया विरोध

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/बीहट-सिमरिया से खगड़िया फोरलेन सड़क निर्माण में मोसादपुर के पास एन एच 31 फोरलेन सड़क किनारे सर्विस लेन एवं ड्रेन निर्माण में प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर का दो कमरा, पंचायत भवन आ रहा है।जिस वजह से फोरलेन सड़क निर्माण कार्य बाधित हैं।

प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने को लेकर छात्रों व अविभावकों ने एनएच 31 सड़क जाम कर किया विरोध 2फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर को मध्य विद्यालय हरपुर के दो कमरे में शिफ्ट करने की सूचना पाते ही प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर के छात्र छात्राएं, अभिभावकों ने विद्यालय के सामने फोरलेन सड़क पर बैंच रखकर सड़क को तीन घंटे तक जाम कर रखा।जाम कर रहे अभिभावक धर्म पासवान, रामा पासवान,करण पासवान,गोलू पासवान, अजय पासवान, रिशु रेड्डी, रुबी देवी, चन्द्रकला देवी,इन्दू देवी सहित अन्य ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर जहां है वहीं पर चलेगा।

हम सबों का बच्चा हरपुर पढ़ने नहीं जाएगा। गांव से तीन किलोमीटर दूर है। साथ में एन एच 31 सड़क और रिफाइनरी सड़क है। हम सबों का बच्चा सुरक्षित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा विद्यालय जहां है।उसी हाल में बच्चा पढ़ेगा। ऊपर भवन बना दिया जाए। विद्यालय और पंचायत भवन कहीं नहीं जाने देंगे। मेरा बच्चा नीचे में पढ़ेगा वो मंजूर है लेकिन हरपुर मंजूर नहीं है। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय मोसादपुर में वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में 185 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। सड़क पर अभिभावक एवं छात्र छात्राएं बैंच पर चढ़कर प्रदर्शन करते रहे। सड़क जाम की वजह से फोरलेन सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय में शिफ्ट करने को लेकर छात्रों व अविभावकों ने एनएच 31 सड़क जाम कर किया विरोध 3स्थानीय मुखिया राकेश कुमार सिंह ,पूर्व जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने बताया कि जिस जगह पर विद्यालय और पंचायत भवन है। वहीं पर जो जमीन है उसी में बने। नहीं तो मोसादपुर में अगर सरकारी जमीन है तो उस जमीन पर विद्यालय भवन निर्माण हो। मोसादपुर से विद्यालय कही नहीं जाएगा और ना ही विकास कार्य में बाधक है। विद्यालय प्रधान सीता कुमारी ने कहा कि सोमवार को ही हम सभी शिक्षक शिक्षिका को शिक्षा विभाग द्वारा आदेश दिया गया कि आप सभी मध्य विद्यालय हरपुर के दो कमरे में शिफ्ट करके विद्यालय को सुचारू रूप से चलाएं।हम सभी शिक्षकों ने योगदान दे दिया। मोसादपुर के विद्यालय में ताला लगा दिया। आज मध्य विद्यालय हरपुर में मात्र 45 बच्चे उपस्थित हुए। विद्यालय में आठ शिक्षक शिक्षिका हैं।

उन्होंने कहा विभाग द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान दो कमरे को खाली करने का निर्देश दिया गया था। उस कमरे को खाली करने आए थे। उन्होंने कहा जब बच्चे ही नहीं आयेंगे तो हम सब क्या करेंगे। सभी बच्चे काफी गरीब है जो कि सरकारी स्कूलों के बदले प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ सकते हैं। सड़क जाम की सूचना पाते ही बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, रिफाइनरी थाना अध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह और अन्य पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों, अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत किया।दस दिन के भीतर समस्या का समाधान करने के मौखिक आदेश बाद सड़क जाम हटाया। अभिभावक लिखित देने की मांग कर रहे थे। सड़क पर से बैंच हटाकर फोरलेन सड़क पर यातायात परिचालन शुरू किया गया।

Share This Article