स्कूल खुलते ही गर्मी की तपिश से छात्रा हुए बेहोश, विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों के बीच मचा अफरातफरी

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया-सोमवार को स्कूल खुलते ही गर्मी के तपिश ने एक बार फिर स्कूल के छात्र- छात्राओं अपने चपेट में ले लिया। जहाँ ताजा मामला मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के व्यख्तियापुर मध्य विधालय का है।जहाँ विद्यालय की एक छात्रा गर्मी की तपिश नहीं झेल सकी ओर वह बेहोश हो गई। बेहोश इस तरह हुआ की छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों में कोताहल शुरू हो गया,

Midlle News Content

घंटो बाद प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की बेहोशी टुटा तब जाकर विधालय शिक्षकों में जान में जान आई। विधालय के वरीय शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया की वर्ग छ: की छात्रा( सुजा) पुजा अचानक बेहोश हो गई। इधर दो दिनों से खगड़िया में तापमान 45 से 48 डिग्री तक होते दिख रहा है।

सोमवार की उम्मस भरी गर्मी ना की विधालय में पढ़ने वाले छात्राओं को सता रही है आम लोग भी गर्मी से परेशान दिखे। हलांकि जिला प्रशासन को एक बार फिर इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। मौसम वैज्ञानिक का माने तो एक सप्ताह ओर गर्मी की तपिश रहने की संभावना है।मौसम वैज्ञानिक गर्मी से बचने की सलाह दे रहे हैं।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -