समस्तीपुर: तेजस्वी यादव की सभा के बाद नाश्ते के लिए भीड़ ने की बवाल

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:लोकसभा चुनाव को लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव की जनसभा के बाद अजीबो गरीब स्थिति देखने को मिली. जनसभा में शामिल लोगों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. जैसे ही सभा समाप्त हुई, नाश्ता पाने के लिए लोगों ने भारी मशक्कत करना शुरू कर दी. नाश्ता लूटने में पुरुष महिला बच्चे के जुटी भीड़ में शामिल कोई व्यक्ति नाश्ते के 5 तो कोई 10 पैकेट लेकर चलता बना.

समस्तीपुर: तेजस्वी यादव की सभा के बाद नाश्ते के लिए भीड़ ने की बवाल 2यहां तक कि भीड़ नाश्ता पाने के लिए मंच पर भी चढ़ गई. नाश्ता बांटने वाला एक शख्स गुस्सा हो कर भीड़ पर बेल्ट चलाता हुआ भी नजर आया.चुनाव को लेकर हर पार्टी में मतदाताओं को लुभाने की होड़ लगी है. समस्तीपुर जिले से एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो मुसरीघरारी में तेजस्वी यादव की चुनावी सभा का है.

समस्तीपुर: तेजस्वी यादव की सभा के बाद नाश्ते के लिए भीड़ ने की बवाल 3वहां तेजस्वी यादव को सुनने आए उनके समर्थकों में सभा के बाद अफरातफरी मच गई.इस वजह से दर्जनों लोग आपस में भिड़ गए. नाश्ता लूटने के दौरान भीड़ मंच पर भी चढ़ गई. इस दौरान नाश्ता बांट रहे युवक ने भीड़ से बचने के लिए बेल्ट चला दिया जिसके बाद और भी जमकर बवाल हुआ.इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article